बंद लिफाफा आदेश:- प्राचार्य एवं समकक्ष पदों पर पदोनती हेतु विभागीय पदोनती समिति की बैठक दिनाक 17.02.23 द्वारा डीपीसी वर्ष 2022-23 के श्री रामजीवन चौधरी हिंदी विरुद्ध चल रही अनुशानात्मक कार्यवाही के चयन आदेश
इस कार्यालय के आदेश क्रमांक शिविरा-माध्य / संस्था- डीपीसी / प्रभाग-2 / उपप्राचार्य / 2022 - 2023 () दिनांक 21.02.2023 द्वारा राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवानियम 2021 के नियम 31 (ख) के प्रावधानान्तर्गत उप प्राचार्य एवं समकक्ष पदो पर पदोन्नति हेतु गठित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक दिनांक 17.02.2023 के द्वारा की गई अनुशंषानुसार प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के अभ्यर्थियों को उप प्राचार्य एवं समकक्ष पद (अनुसूची-1) पर पे मेट्रिक्स लेवल-14 में डीपीसी वर्ष 2022-23 के लिए निम्नांकित कार्मिको के विरुद्ध राजस्थान असैनिक सेवाए (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही विचाराधीन होने के कारण इनका चयन संबंधी निर्णय बंद लिफाफे में रखा गया था। उक्त कार्मिक के विरूद्ध विचाराधीन अनुशासनात्मक कार्यवाही समाप्त किए जाने के फलस्वरूप इनके चयन संबंधी निर्णय का बन्द लिफाफा खोला जाकर इनके नाम के सामने कॉलम 10 में अंकित रिक्त तिथि के प्रति कॉलम 11 में अंकित आदेश दिनांक द्वारा उप-प्राचार्य उमावि एवं समकक्ष (अनुसूची-1) पद पर चयन किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें