Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 30 जुलाई 2023

शालादर्पण पोर्टल पर सत्र 2022-23 के कक्षा 10वीं व 12वीं के भरे गए बोर्ड परीक्षा परिणाम की जांच किये जाने बाबत्।

 शालादर्पण पोर्टल पर सत्र 2022-23 के कक्षा 10वीं व 12वीं के भरे गए बोर्ड परीक्षा परिणाम की जांच किये जाने बाबत्। 

उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि इस कार्यालय के पत्रांक शिविरा / मा./वि. जाँच / सी / 11420/2022-23/44 दिनांक :- 03.07.2023 के द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं का सत्र 2022-23 का बोर्ड परीक्षा परिणाम शालादर्पण पोर्टल पर भरने हेतु निर्देशित किया गया था । शालादर्पण पोर्टल के परिणाम टेब में 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम संबंधी प्रविष्टियों की विशुद्धता हेतु समस्त संस्था - प्रधान राउमावि / महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय को निर्देशित किया जाता है कि पोर्टल पर भरे गए परीक्षा परिणाम का विद्यालय के अभिलेख से मिलान किया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालय अभिलेख एवं पोर्टल पर भरे गए परीक्षा परिणाम में किसी भी प्रकार की भिन्नता पाये जाने पर संबंधित सीबीईओ से अनलॉक करवाकर दिनांक 31.072023 सांय 05:30 बजे तक दुरूस्त कर लॉक करवाना सुनिश्चित करें। इसके बाद पोर्टल लॉक कर दिया जाएगा एवं पोर्टल पर भरे गए परीक्षा परिणाम में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा। शालादर्पण पोर्टल के परिणाम टेब में भरे गए परीक्षा परिणाम के संदर्भ में प्रत्येक सूचना विशुद्ध एवं सत्य हो यह अपरिहार्य है तथा आपको इसकी विशुद्धता के संदर्भ में लगातार सचेत किया जा रहा है।


सीबीईओ से भी अपेक्षा की जाती है कि वह अपने ब्लॉक के न्यूनतम 50 प्रतिशत विद्यालयों का यादृच्छिक रूप से (Randomly) परीक्षण करें और पर्यवेक्षण के द्वारा यह सुनिश्चित करें की उनके ब्लॉक के समस्त प्रधानाचार्य द्वारा पूर्ण शुद्धता के साथ प्रविष्टियां परिणाम टेब पर की गई है। उक्त भरे गए परीक्षा परिणाम के आधार पर विभाग के परिपत्र शिविरा - मा / निप्र / डी-1 /21901 / पप/2015-16/300 दिनांक 18.04.2016 के अनुसार बोर्ड परीक्षा परिणाम न्यून पाये जाने वाले विषयाध्यापक/संस्थाप्रधान के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी। अगर पोर्टल पर भरा गया परीक्षा परिणाम गलत पाया जाता है अथवा लॉक नहीं किया जाता है तो समस्त जवाबदेही संबंधित संस्थाप्रधान की होगी एवं संबंधित सीबीईओ की पर्यवेक्षण लापरवाही मानी जा सकेगी।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें