Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 31 जुलाई 2023

तीन किमी दूरी पर 2 स्कूल, अंग्रेजी का सिर्फ एक टीचर रोज बाइक से दोनों स्कूलों में पढ़ाने जाते हैं



 तीन किमी दूरी पर 2 स्कूल, अंग्रेजी का सिर्फ एक टीचर रोज बाइक से दोनों स्कूलों में पढ़ाने जाते हैं

कोटड़ी| बोरड़ा पंचायत के ढंड का खेड़ा राउप्रावि भवन क्षतिग्रस्त है। सिर्फ तीन कमरे हैं। कमरों व बरामदे की छत से पानी टपकता है। दो कमरों में दरारें आ गई। एसएएमसी ने दोनों कमरे कंडम घोषित कर दिए। ऐसे में आठवीं क्लास के विद्यार्थियों को एक कमरे में पढ़ाते हैं। चौथी से सातवीं तक के बच्चे चबूतरे पर पढ़ाई करते हैं। एक क्षतिग्रस्त कमरे में पहली से तीसरी तक के बच्चों को बिठाते हैं। तेज बारिश में छुट्‌टी कर देते हैं।


कार्यवाहक प्रधानाध्यापक धर्मराज मीणा ने बताया कि शिक्षकों के 9 पद स्वीकृत हैं। 3 पद रिक्त है। नामांकन 132 है। व्यवस्था नहीं होने से डेढ़ दर्जन विद्यार्थियों ने अन्य स्कूलों में एडमिशन ले लिया। अंग्रेजी के शिक्षक का पद रिक्त है। ऐसे में अंग्रेजी के शिक्षक रुणिचा राम दो स्कूल में पढ़ाते हैं। रोजाना बोरड़ा राउमावि में पढ़ाने के बाद ढंड का खेड़ा विद्यालय आते हैं। बोरड़ा व ढंड का खेड़ा स्कूल के बीच की दूरी तीन किमी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें