सरकारी कॉलेजों में सहायक आचार्यों के 2 हजार पद खाली,फिर भी विद्या संबल योजना शुरू नहीं
जयपुर | प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सहायक आचार्यों के दो हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। इसके बावजूद सरकार ने अभी तक विद्या संबल योजना प्रारंभ नहीं की है। नया सत्र प्रारंभ हो चुका है और कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। खाली पदों के कारण कॉलेजों में विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट होने की नौबत आ गई है। मामले के अनुसार सरकार ने 257 सोसाइटी कॉलेज खोली है और 100 से अधिक महाविद्यालय का पीजी में क्रमोन्नत किया है। कॉलेजों में दो साल से विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में काम कर रहे शिक्षकों को मार्च में हटा दिया गया था।
कॉलेजों में करीब 4 हजार सहायक आचायों के पद रिक्त चल रहे हैं। इनमें से 1913 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर भर्ती हो भी जाएगी तो 2 हजार से अधिक पद खाली रह जाएंगे। खाली पदों के कारण महाविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था बहुत ही खराब होती नजर आ रही है। राजस्थान राजकीय महाविद्यालय सहायक आचार्य शिक्षक संघ (विद्या संबल) ने सीएम और उच्च शिक्षामंत्री से मांग की है कि जल्दी से जल्दी विद्या संबल योजना को प्रारंभ कर उनके रोजगार की व्यवस्था की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे कॉलेज आयुक्तालय के सामने गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें