वेतन आहरण स्वीकृति आदेश:-प्राचार्य नानिहाल सिंह चौहान राउमावि. उदयपुर एवं 6 अन्य के वेतन व्यवस्था आदेश
-:: कार्यालय आदेश::-
राजस्थान शिक्षा सेवा के निम्नांकित प्राचार्य उमावि व समकक्ष स्तर स्तर के शिक्षा अधिकारियों का कॉलग संख्या-3 में अंकित अवधि का वेतन कॉलम संख्या-4 में अंकित विद्यालय / कार्यालय से आहरित किये जाने की स्वीकृति एतद् द्वारा प्रदान की जाती है सम्बन्धित शिक्षा अधिकारी द्वारा यदि कॉलम संख्या-3 में वर्णित अवधि के दौरान किसी प्रकार के अवकाश का उपभोग किया गया है, तो अवकाश स्वीकृति एवं उपस्थिति की पूर्ण जांच किये बिना कार्मिक का वेतन आहरित नहीं किया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें