जयपुर जिला महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विधालय सहायक अध्यापक लेवल-2 अंग्रेजी संविदा भर्ती-2023 पदस्थापन आदेश
सहायक अध्यापक लेवल-1, लेवल-2 (अंग्रेजी, विज्ञान गणित ) संविदा भर्ती - 2023 के अन्तर्गत निदेशालय माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के आदेश क्रमांक शिविरा / माध्य / म.गा.अ.नु. / प्रभाग - ब / अंग्रेजी माध्यम / संविदा भर्ती / 66174 / 2022/दिनांक 28.06.2023/ 17.07.2023 के क्रम में सलंग्न सूची (परिशिष्ट- क) अनुसार अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय (अंग्रेजी) पद के लिए किए गए आवेदन के सदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि इनको राजस्थान सिविल पदों पर रखा जाना, नियम, 2022 के अधीन उक्त पद के लिए चयनित किया गया है।अतः वह इसके द्वारा सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय (अंग्रेजी) के रूप में सविंदा पर 01 (एक) वर्ष की कालावधि के लिए अर्थात 27.07.2024 तक निम्नलिखित निबंधनों और शर्तों पर संलग्न सूची के कॉलम संख्या-17 में उल्लिखित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अग्रेजी माध्यम ) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नियुक्त किया जाता है:-
01. रूपये 16,900/- (अंको में) सोलह हजार नौ सौ मात्र (शब्दों में) प्रतिमाह का संविदा पारिश्रमिक । उपरोक्त के अतिरिक्त, वह निम्नलिखित के लिए भी हकदार होगा / होगी :-
(क) मेडिक्लेम पॉलिसी प्रीमियम का पुनर्भरण जो रूपये 1500/- प्रति वर्ष से अधिक न हो।
(ख) समेकित मूल वेतन के अधिकतम 10 % के अध्यधीन रहते हुए, नयी अभिदाय पेंशन स्कीम में स्वयं के द्वारा निक्षेपित 50% के अभिदान का पुनर्भरण ।
(ग) दुर्घटना बीमा पॉलिसी प्रीमियम का पुनर्भरण जो 500 /- रूपये प्रति वर्ष से अधिक न हो।
02. निबंधन और शर्ते तथा अन्य मामले जैसे छुटटी आदि राजस्थान सिविल पद पर संविदा पर रखे जाना नियम, 2022 के उपबंधो के अनुसार शासित होंगे।
03 ड्यूटी पर यात्रा करने के लिए यात्रा और दैनिक भत्ता उसी प्रकार लागू होगा जैसा कि राजस्थान यात्रा भत्ता नियम, 1971 के अधीन संविदात्मक वेतन पर आधारित कर्मचारियों के प्रवर्ग पर लागू होता है।
04 पद ग्रहण से पूर्व उसके द्वारा दो राजपत्रित अधिकारियों से चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे जो 6 माह के भीतर-भीतर जारी किए गये हो।
05 नियुक्ति पद ग्रहण से पूर्व चिकित्सा बोर्ड / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किये गये चिकित्सीय योग्यता प्रमाण पत्र करने के अध्यधीन रहते हुए की जावेगी ।
06 कार्यग्रहण रिपोर्ट के साथ शैक्षिक अर्हताएं, जाति या यथास्थिति, पूर्व अनुभव से संबंधित अधिप्रमाणित
प्रतिया, प्रमाण पत्र सहित मूल प्रस्तुत किये जायेंगे। 07 संविदात्मक नियुक्ति की कालावधि के दौरान वह कोई अन्य समनुदेशन नहीं लेगा / लेगी।
08 संविदात्मक नियुक्ति 27.07.2024 को समाप्त की जाती है। नियुक्ति की कालावधि के दौरान, वह तीन माह का नोटिस देकर पद त्याग कर सकेगा / सकेगी। नियुक्ति प्राधिकारी भी उसकी नियुक्ति, तीन माह का नोटिस या उसका वेतन देकर समाप्त करने में सक्षम है ।
9 यदि उपरोक्त निबंधन और शर्ते प्रतिगाहय है तो वह अधोहस्ताक्षरी को 12.08.2023 (पन्द्रह दिन से अनधिक) से पूर्व ड्यूटी के लिए रिपोर्ट कर सकेगा / सकेगी। उक्त दिनांक तक ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं करने पर नियुक्ति आदेश स्वतः रद्द हो जाएगा। इस कालावधि के अवसान के पश्चात् नियुक्ति आदेश रद्द हो जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें