खेती किसानी की पढाई करो, सरकार देगी ज्यादा प्रोत्साहन
झुंझुनूं. कृषि संकाय लेकर अपना कॅरियर बनाने वाली बेटियों के लिए खुशखबर है। अब उनको पढाई के लिए सरकार पहले से ज्यादा प्रोत्साहन राशि देगी। इससे बेटियों की पढाई पहले से ज्यादा बेहतर हो सकेगी। आर्थिक संकट उनकी पढाई में बाधा नहीं बनेगा। अच्छे स्कूल व कॉलेज में दाखिला ले सकेंगी। कृषि संकाय की कॉलेज की पढाई के लिए पहले जिले के बच्चों को दूसरे जिलों में जाना पड़ता था। अब ऐसा नहीं होगा। जिले में दो सरकारी कॉलेज मंडावा व चिड़ावा में शुरू हो गए हैं। इसके अलावा पहले निजी व सरकारी स्कूलों में कृषि संकाय कम था। अब कृषि संकाय से जुड़े सरकारी व निजी स्कूलों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।
यह दस्तावेज जरूरी
मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, गत वर्ष की अंक तालिका, संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र,आवेदन पत्र, प्रमाणित फोटो व अन्य दस्तावेजों के साथ आवेदन राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा। छात्रा का राजस्थान की मूल निवासी होना अनिवार्य है।
योजना में कितनी मिलेगी राशि
कक्षा---- पहले----- अब
11 वीं----- 5000--- 15000
12वीं ------5000 ---15000
स्नातक----12000 ---25000
पीजी ----12000---- 25000
पीएचडी-- 15000 ----40000 (राशि हजारों में )
अनेक किसान ऐसे हैं जो आर्थिक कारणों से बेटियों को कॉलेज की शिक्षा नहीं दिला पाते। इस योजना से कृषि संकाय लेने वाली छात्राओं का आर्थिक मदद मिलेगी। एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 31 सितम्बर अंतिम तारीख तय की गई है।-डॉ राजेन्द्र लाम्बा, उप निदेशक कृषि (आत्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें