छात्राओं से व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट और दुर्व्यवहार के प्रकरण में हनुमानगढ़ जिले के स्कूल प्रिंसिपल पर कड़ी कार्रवाई होगी स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव ने की हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक से बात
जयपुर, 31 जुलाई। राज्य सरकार ने हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 10 केडब्ल्यूडी, भाकरवाला में प्रिंसिपल गुरदयाल सिंह द्वारा छात्राओं से व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट एवं दुर्व्यवहार के मामले को गंभीरता से लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन में सोमवार को इस प्रकरण के बारे में हनुमानगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक से बात की।
श्री जैन ने पुलिस अधीक्षक को इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भिजवाने के लिए कहा। शासन सचिव ने बताया कि विभाग द्वारा ऐसे किसी भी प्रकरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें