महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलः संविदा भर्ती पर विरोध,शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने कहा- शिक्षकों से छल
अजमेर। महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में अलग कैडर की घोषणा होने, नियम बनने, इंटरव्यू के लिए अलग नियम बनने और फिर इंटरव्यू होने के बाद शिक्षकों ने इन स्कूलों में जमकर मेहनत की। लेकिन अब इन स्कूलों में रिक्त पद बता कर संविदा नियुक्ति की बात सामने आने पर शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने नाराजगी जताई है। शिक्षक संघ का आरोप है कि संविदा भर्ती करके मेहनत करने वाले शिक्षकों के साथ छल किया जा रहा है। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी के मुताबिक महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल एक बेहतरीन कदम है। इसके लिए लगभग संसाधनविहीन स्कूलों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में परिवर्तित किया गया। परिवर्तन के नाम पर केवल नाम परिवर्तन किया गया। लेकिन जुझारू शिक्षकों ने मेहनत करके इसमें भी बेहतर परिणाम दिए और स्कूलों में नामांकन बढ़ने लगा ।
इन स्कूलों के लिए अलग कैडर की घोषणा हुई, नियम बने, साक्षात्कार के लिए अलग नियम बने साक्षात्कार हुए, शिक्षक नियुक्त किए. इनकी ट्रेनिंग के लिए अलग कवायद शुरू हुई लेकिन अचानक सरकार ने नई संविदा भर्ती की घोषणा कर दी। पहले से लगे हुए शिक्षकों को दूर दूर तक पता नही था कि जिन स्कूलों में मेहनत कर रहे हैं, उन्हीं स्कूलों में उनके होने के बाद भी पद को रिक्त मानकर नई संविदा भर्ती कर ली। विजय सोनी ने कहा कि यह कदम स्थायी शिक्षकों को बेदखल करने की नई राह खोलने वाला है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें