पालनहार योजना में पात्र विद्यार्थियों के शाला दर्पण एवं पीएसपी पर जनाधार/आधार नंबर अधतन करवाने के सम्बन्ध में
उपर्युक्त विषयान्तर्गत प्रासंगिक पत्र के क्रम में पालनहार योजना में लाभान्वित अधिकांश विद्यार्थियों का शालादर्पण/ पीएसपी पोर्टल पर जनाधार / आधार नंबर अद्यतन नहीं होने के कारण प्रत्येक वर्ष अत्यधिक संख्या में पात्र विद्यार्थियों का समय पर वार्षिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है जिससे उन्हें नियमित लाभ से वंचित होना पड़ता है। विद्यार्थियों का प्रतिवर्ष सत्यापन हो सके इसके लिये अग्रांकित कार्यवाही की जानी सुनिश्चित करावें-
1. राज्य में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो पालनहार योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है का जनाधार / आधार नंबर अनिवार्य रूप से शालादर्पण/ पीएसपी पोर्टल पर अद्यतन करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना ।
2. ऐसे विद्यार्थी जो पालनहार योजना में लाभान्वित है एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत विद्य लयों में अध्ययनरत है का भी जनाधार / आधार नंबर अनिवार्य रूप से शालादर्पण / पीएसपी पोर्टल पर अद्यतन करवाने बाबत आवश्यक कार्यवाही किया जाना
3. पालनहार योजना के पात्र एवं लाभ से वंचित रहे विद्यार्थी जो राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत है, को योजना से जोड़ने के लिये अपने अधीनस्थ संस्था प्रधान को पाबंद करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करवाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें