Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 31 जुलाई 2023

आवां के सरकारी स्कूल में क्यूआर कोड से बच्चों की हाजिरी, अनुपस्थित तो अभिभावक को पहुंचता है मैसेज



 आवां के सरकारी स्कूल में क्यूआर कोड से बच्चों की हाजिरी, अनुपस्थित तो अभिभावक को पहुंचता है मैसेज

निजी स्कूलों में तो फिर भी बालकों की बायोमैट्रिक हाजिरी होना सुना होगा, लेकिन सरकारी स्कूलों में ऐसा है, तो गर्व करने वाली बात है। जी हां जिले के आवां के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में ऐसा हो रहा है। यहां बालक के आईडी कार्ड पर लगे क्यूआर कोड से हाजिरी ऑनलाइन हो जाती है। इसमें प्रत्येक बालक को क्यूआर कोड स्कैन करना होता है। अनुपस्थित रहने पर अभिभावक के मोबाइल पर सीधा मैसेज पहुंचता है। गैरहाजिरी पर स्कूल विकास समिति 10 रुपए जुमांना लेती है।


परिसर में वाईफाई सुविधा

स्कूल परिसर में वाइफाई लगाया रखा है। स्मार्ट क्लास रूम है। सहायक कर्मचारी नहीं है, इसलिए ऑटोमैटिक घंटी लगा रखी है। यह यह कालांश व छुट्टी के समय बज जाती है। 10 सीसीटीवी कैमरों से परिसर की हर गतिविधि की निगरानी होती है। अंतिम 20 मिनट में बच्चे होमवर्क डायरी जांच, स्पोट्र्स एक्टिविटी होती है


स्टाफ के लिए यूनिफॉर्म, टी-शर्ट की अनुमति नहीं

स्कूल के छात्रों के लिए तो यूनिफार्म है हो, स्टाफ के लिए भी ड्रेसकोड तय है। महिला स्टाफ के लिए पिंक साड़ी व पुरुष स्टाफ के लिए सादा काली पेंट व चैक शर्ट अनिवार्य किया हुआ है। जींस, टी-शर्ट पहनकर आने की अनुमति नहीं है। साथ ही स्टाफ हर साल एक दिन का वेतन स्कूल के ज्ञान संकल्प पोर्टल पर देता है।


संभाग में पहला स्कूल जहां क्यूआर कोड से हाजिरी

प्रधानाचार्य आदित्य विजय के अनुसार क्यूआर कोड का आइडिया नागौर के मॉडल स्कूल से लिया। यहां वे सेवानिवृत्त रीडर कृष्णमुरारी यादव से मिले। उनके सहयोग से कोटा संभाग में यह पहला प्रयास हुआ। उन्होंने 3 फरवरी 2021 को यहां ज्वॉइन किया। जन सहयोग से 4 कमरे, 1 हॉल और पुस्तकालय का पुनर्निर्माण कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें