इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एक ही पद पर गणित-विज्ञान के होंगे दो शिक्षक,ज्वाइनिंग के बाद भी पहले से कार्यरत शिक्षक नहीं होंगे रिलीव
बीकानेर |मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती 2022 के - तहत चयनित करीब 4800 शिक्षकों के पोस्टिंग आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन्हें 12 अगस्त तक संबंधित स्कूल में कार्यग्रहण करना होगा। वहीं पूर्व में इन स्कूलों में लगे शिक्षकों को आगामी आदेशों तक रिलीव नहीं करने के आदेश जारी किए गए हैं। ऐसे में इन स्कूलों में एक ही विषय के दो शिक्षक होने की संभावना रहेगी। दरअसल, संविदा शिक्षकों की पोस्टिंग के बाद गणित विज्ञान विषय में एक स्कूल में दो शिक्षक होने की संभावना अधिक रहेगी। क्योंकि गणित- विज्ञान विषय में 99 फीसदी पदों पर संविदा अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। गणित विज्ञान विषय में 1286 पद पर 1274 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जबकि लेवल वन और अंग्रेजी विषय में करीब 50 फीसदी अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं। लेवल वन के 7140 पदों पर 2951 व अंग्रेजी में कुल 1286 पदों पर 657 का चयन किया है।
शिक्षा निदेशक कानाराम ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में साक्षात्कार के माध्यम से पहले से कार्यरत शिक्षकों को संविदा शिक्षकों के कार्य ग्रहण करने पर अधिशेष होने पर आगामी आदेशों तक कार्यमुक्त नहीं करने के निर्देश दिए हैं। बीकानेर में 83 गणित विज्ञान के संविदा शिक्षकों का चयन हुआ है। जबकि 65 पदों पर पहले से साक्षात्कार के जरिए चयनित शिक्षक कार्य कर रहे हैं। अधिशेष हुए इन 65 शिक्षकों को आगामी आदेशों तक रिलीव नहीं किया जाएगा। विदित रहे कि लेवल वन और सेकंड में बीकानेर जिले में 196 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिसमें से 156 के पोस्टिंग आदेश जारी किए गए हैं। जिन 40 अभ्यर्थियों के बाहर की डिग्री है उनके पोस्टिंग आदेश जारी नहीं किए गए हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें