Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 29 जुलाई 2023

विधानसभा चुनाव के लिए कार्मिकों की सूचना अद्यतन करने बाबत

 विधानसभा चुनाव के लिए कार्मिकों की सूचना अद्यतन करने बाबत 

राजस्थान जयपुर के पत्रांक एफ. 8(2) (6) / निर्वा/2023/745 जयपुर, दिनांक 15.02.2023 की अनुपालना में इस कार्यालय के पत्रांक एनआईसी / 192 दिनांक 21.02.2023 द्वारा विधानसभा आमचुनाव-2023 के लिए आपके अधीनस्थ कार्यरत समस्त कार्मिकों का डाटाबेस तैयार करने हेतु सूचना दिनांक 24.02.2023 तक मंगवाई गई थी तत्पश्चात इस कार्यालय के पत्रांक 1-1000 दिनांक 02.06.2023 स्थानान्तरण / सेवानिवृति / नवनियुक्त / मृत्यु / अन्य कारणों से कार्मिक सूचना में अद्यतन की सूचना दिनांक 05.06.2023 तक मंगवाई गई थी।

विधानसभा चुनाव-2023 हेतु समस्त कार्मिकों की अद्यतन सूचना निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 01.08.2023 तक संग्रहित की जानी निर्देशित है। अतः आपको आदेशित किया जाता है कि आप द्वारा पूर्व में भिजवाई गई सूचना में यदि कोई भी परिवर्तन है तो केवल परिवर्तित कार्मिक (यथा स्थानान्तरण / सेवानिवृति / नवनियुक्त / मृत्यु / अन्य कारण ) की सूचना ( हिन्दी युनिकोड में) परिवर्तन की सूचना रिमार्क / विशेष विवरण कॉलम में दर्ज कर संलग्न प्रपत्र में दिनांक 01.08.2023 तक प्रकोष्ठ की ई-मेल आईडी assemblyelectionsgnr2023@gmail.com पर एक्सेल सॉफ्टकॉपी तथा हस्ताक्षरित पीडीएफ हॉर्डकापी में भेजें।

नोट: यदि कार्मिक की सूचना में प्रेषित सूचना के विपरीत परिवर्तन पाया जाता है तो समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी / कार्याल्याध्यक्ष की होगी एवं लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुरूप कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें