Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 30 जुलाई 2023

अंग्रेजी माध्यम का मिला तमगा, पर शिक्षकों का अभाव,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आसपुर


 अंग्रेजी माध्यम का मिला तमगा, पर शिक्षकों का अभाव,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आसपुर

आसपुर. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आसपुर को अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय का तमगा तो मिल गया है परंतु उस लेवल की सुविधाएं व शिक्षण स्टाफ उपलब्ध नहीं है।इस वर्ष इस विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक प्राइमरी सेक्शन को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण व्यवस्था शुरु हो गई है। वहीं इसमें अंग्रेजी शिक्षण के लिए 5 शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान है परंतु यहां अभी तक यह पांचों पद रिक्त हैं। वहीं कक्षा कक्षों की भी कमी है। एक ही कक्ष में पांचों कक्षाओं के विद्यार्थियों को शामिल बैठाकर पूर्व में यहां नियुक्त लेवल 1 के शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं। अगले वर्षों में कक्षा 6 से 8 और फिर कक्षा 9 से 12 तक के सेटअप को भी अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया जाएगा। वर्तमान में प्राइमरी एवं मिडिल सेटअप में छात्र छात्राएं सम्मिलित हैं वहीं कक्षा 9 से 12 में 185 बालिकाओं का नामांकन है।


यह भी है समस्या

विद्यालय में केवल राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक का पद भरा हुआ है शेष हिंदी साहित्य, भूगोल, इतिहास एवं अंग्रेजी विषय के सभी प्राध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। प्राध्यापक के अभाव में भूगोल की लेब भी अनुपयोगी पड़ी है। कम्प्यूटर भी उपलब्ध है परन्तु कम्प्यूटर के अनुदेशक की नियुक्ति नहीं होने से कम्यूटर केवल शो पिस बने हुए हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ लिपिक, लाइब्रेरियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं पीटीआई के पद भी रिक्त होने से संबंधित शिक्षण व सहशैक्षणिक कार्य बाधित हो रहे हैं। दो बड़े हॉल सहित कक्षा कक्ष भी केवल 10 है जिससे कक्षा दसवीं सहित जिन कक्षाओं में नामांकन अधिक हैं उनके सेक्शन भी नहीं हो रहें।


आसपुर ब्लॉक में राबाउमावि आसपुर एवं राउमावि कतिसौर को इसी सत्र में राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय बनाया गया है वहीं दोनों स्कूलों में प्रथम सत्र में प्राथमिक सेक्शन को अंग्रेजी माध्यम किया परंतु अभी तक आगे से अंग्रेजी माध्यम के लेवल 1 व 2 के अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हुई है। वर्तमान में पूर्व में यहां नियुक्त शिक्षक ही शिक्षण कार्य करवा रहे हैं। नवीन प्रकाश जैन, सीबीईओ आसपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें