कंजंक्टिवाइटिस दिशा-निर्देश (आई फ्लू) से बचाव व जागरूकता के सम्बन्ध में
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि वर्तमान परिस्थितियों में राज्य में कंजंक्टिवाइटिस (आई पलू/ गुलाबी आँख) के मामले / रोगी ज्यादा देखे जा रहे हैं, जिसका मुख्य कारण वायरल / चैक्टिरिया / एलर्जिक हो सकता है। उक्त बाबत सावधानी के साथ ही समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। अतः कंजंक्टिवाइटिस (आई फ्लू / गुलाबी आँख ) से बचाव व जागरूकता के सम्बन्ध में निम्नांकित दिशा-निर्देश जारी किया जाता है :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें