नया जिला-नया सैटअप: एक महीने में संचालन के योग्य भवन तैयार होगा, बालोतरा अस्थायी कलेक्ट्रेट गोलेच्छा स्कूल
बालोतरा. राज्य सरकार की ओर से घोषणा के बाद बालोतरा जिला बना है तो जिला कलक्टर का कार्यालय भी चाहिए, लेकिन जिला कलक्टर का स्थाई कार्यालय शुरू होने में अभी बहुत समय लगेगा। तब तक नगर के खेड़ रोड स्थित शाह जैसमल- भीमराज गोलेच्छा राजकीय स्कूल में अस्थाई कलक्टर कार्यालय का संचालन किया जाएगा। प्रशासन की ओर से इस दिशा में आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। इस इमारत को एक महीने में अस्थाई कलक्ट्रेट के रूप में इस्तेमाल करने योग्य बनाया जाएगा। फिलहाल स्कूल को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बालोतरा में जिला कलक्टर कार्यालय संचालित करने के लिए शाह जैसमल भीमराज गोलेछा स्कूल को चिन्हित किया गया है।
यहां करीब एक महीने में संचालन के योग्य भवन बन कर तैयार होगा। इसके बाद यहां पर जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय संचालित किया जाएगा। निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार इसके लिए पिछले एक महीने से यहां जरूरी काम किया जा रहा है। इन दिनों यहां पर फर्श बनाया जा रहा है। वहीं भवन के बाहरी भाग में रंगरोगन किया गया है। इस भवन में 9 बड़े कक्षाकक्ष व दो बड़े हॉल हैं। बाहरी भाग में दो छोटे कक्ष हैं, जिनमें से एक कक्ष में पुलिस चौकी व दूसरे में प्याऊ लगाई जाएगी। शेष कक्षा कक्ष में जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय संचालित करने के साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से बालोतरा को जिला घोषित करने के साथ ही जिला स्तरीय कार्यालयों के संचालन के लिए जरूरी पदों की स्वीकृति के साथ कार्यालयों के लिए भवन तैयार किए जा रहे हैं। खेड रोड स्थित सरकारी विद्यालय में जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय संचालित किया जाएगा। इस इमारत में मंत्रालयिक कर्मचारियों के बैठने के लिए पर्याप्त कक्ष हैं। यहां अन्य जरूरी सुविधाएं भी हैं। यह भवन बन कर तैयार होने में करीब एक महीने का समय लगेगा।-अश्विनी के पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर बालोतरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें