निशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण का शाला दर्पण पर अंकन करने के संबंध में
विषय :- शैक्षिक सत्र 2023-24 में समस्त राजकीय विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण के क्रम में
प्रसंग :- उनि / सशि / एफ-501 / निशु / पापु / 2023-24 485 दिनांक 04:07:23
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि राज्य सरकार के द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कर लाभान्वित किया जाता है। सत्र 2023-24 में निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण दो चरणों में हो रहा है। वर्तमान में द्वितीय चरण के तहत पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है।
1. आपके कार्यालय के सहायक निदेशक को पाबंद करावं कि आर.एस. टी.बी. के डिपो मैनेजर से सम्पर्क कर जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों व अन्य सभी संस्थानों हेतु पुस्तकों की प्राप्ति, वितरण चालान, आदि की मानिटरिंग करना सुनिश्चित करें
2 जिले के समस्त विद्यालयों में संस्था प्रधानों को पाबंद करावे कि शाला दर्पण पोर्टल पर पुस्तकों की प्राप्ति एवं वितरण का अंकन दिनांक 2082 करना सुनिश्चित करें।
3. जिला में शालादर्पण प्रविष्टि की द्विरिंग कर चालान की प्रति एवं रिकार्ड आर.एस. टी. बी को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें