
संविदा शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति तिथि से चयनित वेतनमान और वेतन वृद्धि
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा सहित राज्य में 1985 में जिला परिषद के माध्यम से नियुक्त, 2002 में पुन: नियुक्त, इसके बाद स्थायीकरण व 2008 में प्रशिक्षण प्राप्त संविदा शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से चयनित वेतनमान व वेतन वृद्धि मय ब्याज मिलेगी।शिक्षा विभाग इन्हें नियुक्ति तिथि से चयनित वेतनमान नहीं दे रहा था। शिक्षकों की और से दायर वाद पर निर्णय देते हुए न्यायालय ने यह आदेश दिया है। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के जिलाध्यक्ष अनिल व्यास व संविदा शिक्षक संघर्ष समिति अध्यक्ष सतीश त्रिवेदी ने बताया 53 संविदा शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को अभ्यावेदन प्रस्तुत किया है। धर्मेश जोशी ने बताया कि अभी लगभग 63 संविदा शिक्षक के संबंध में भी निर्णय शीघ्र आने की उम्मीद है। अभ्यावेदन प्रस्तुत करते डीईओ प्रारंभिक कार्यालय पहुंचे संविदा शिक्षक।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें