Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 31 जुलाई 2023

बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी पीएम श्री योजना में शामिल



 बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी पीएम श्री योजना में शामिल

ब्यावर. संसदीय क्षेत्र राजसमंद के 16 विद्यालयों को पीएम श्री योजना की प्रथम किश्त जारी हुई है। इसमें ब्यावर के छावनी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को भी शामिल किया गया। जबकि जवाजा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहरपुरा को शामिल किया गया है। योजना के तहत पहली किश्त जारी कर दी गई है।


जर्जर भवन व कम कक्ष वाले विद्यालयों का हो सर्वे

सांसद दीया कुमारी ने विद्यालयों के हालात पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि जिन विद्यालयों के भवन जर्जर है। और पर्याप्त कमरे नही होने से विद्यार्थी बरामदों में बैठ कर पढ़ रहे है। ऐसे विद्यालयों का अविलंब सर्वे कर राहत प्रदान की जाए।


सांसद दीया कुमारी ने बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्पूर्ण देश में पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित 14 हजार 500 विद्यालयों के विकास कार्य के लिए पीएम श्री योजना की प्रथम किश्त 630 करोड़ रुपए जारी की है। इसके अन्तर्गत राजसमंद संसदीय क्षेत्र के 16 विद्यालय शामिल किए गए हैं। इसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाबरिया, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोही, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलोता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवगुडा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काछबली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलमगरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारभुजा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहरपुरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी ब्यावर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खूडी कलां, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलनियावास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा कलां, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रियांबडी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबरा को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें