Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 31 जुलाई 2023

प्रत्येक छात्रा को मिले राजश्री योजना का लाभ जिला निष्पादन समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

 

प्रत्येक छात्रा को मिले राजश्री योजना का लाभ जिला निष्पादन समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

श्रीगंगानगर, 31 जुलाई। स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित होने वाली योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तथा पर्यवेक्षण हेतु जिला निष्पादक समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री अंशदीप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


जिला कलक्टर ने बैठक में डोर-टू-डोर सर्वे कर प्रत्येक छात्रा तक राजश्री योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र बालिका इस योजना से वंचित नहीं रहनी चाहिए। विद्यालयों की अद्यतन समीक्षा और प्रवेश उत्सव के दौरान नामांकन वृद्धि की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने द्वितीय चरण में प्रवेश बढ़ाने के निर्देश दिये। सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला ने बताया कि विभागीय आदेशों की पालना में सत्र 2023-24 में नामांकन वृद्धि, अनामांकित, ड्रॉप आउट बच्चों, प्रवासी श्रमिकों के बच्चों तथा बाल श्रम से मुक्त करवाये गये बच्चों को विद्यालय में नामांकित करने हेतु विस्तृत गाईडलाइन के अनुसार दो चरणों में प्रवेश उत्सव आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण 17 जुलाई 2023 को पूर्ण हुआ तथा दूसरा चरण अगस्त में पूर्ण होगा। द्वितीय चरण में डिजिटल प्रवेश उत्सव एप के माध्यम से सर्वेक्षण एवं मॉड्यूल में प्रविष्टि की जानी है। 

इस दौरान जिला कलक्टर ने मिशन ज्ञान के तहत ई-कंटेंट के माध्यम से शिक्षण गतिविधियों पर चर्चा करते हुए राजकीय विद्यालयों में टीवी, हार्ड डिस्क, कैलेण्डर और अध्यापकों की नियुक्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करते हुए निर्देश दिये कि सभी सीबीईओ फील्ड में जाकर राजकीय विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों की उपलब्धता और उपयोगिता का अवलोकन करें। पीएमश्री योजना में सिविल निर्माण कार्यों और जिला रैकिंग की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने रैकिंग में पिछड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नियमित एंट्री पूर्ण करने सहित आवश्यक निर्देश दिये।  


उड़ान योजना के अंतर्गत सेनेटरी नेपकिन वितरण एवं रिकॉर्ड संधारण, राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों एवं युवा महोत्सव की तैयारियों, बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023, वृक्षारोपण अभियान, स्वीप गतिविधियों पर चर्चा के साथ-साथ जिला कलक्टर ने पिंक व ब्ल्यू टेबलेट वितरण और एमडीएम व मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध वितरण योजना की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में बिजली-पानी, शिक्षण सामग्री के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के लिये अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था भी समुचित रूप से होनी चाहिए।


इससे पूर्व बैठक में जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने शिक्षा विभाग से संबंधित विधायक कोटे के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए शौचालयविहीन और पट्टाविहीन विद्यालयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री पन्नालाल कड़ेला, डॉ. मुकेश मेहता, श्री अरविन्द्र सिंह, श्री गिरजेशकांत शर्मा, श्री अमरजीत सिंह लहर, श्री रमन असीजा, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें