Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 31 जुलाई 2023

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की औपचारिकता जल्द होगी पूरी


 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की औपचारिकता जल्द होगी पूरी

हनुमानगढ़. प्रदेश के विभिन्न जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने को लेकर सरकार स्तर पर कवायद चल रही है। इसके तहत फर्स्ट लेवल के बाद अब सेकेंड लेवल के अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचने का काम चल रहा है। यह कार्य चार अगस्त तक पूर्ण करने की बात अधिकारी कह रहे हैं। हनुमानगढ़ जिले को सेकेंड लेवल के 2175 अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचने का जिम्मा दिया गया है। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग स्तर पर पांच टीमें गठित की गई है। जो जिला परिषद कार्यालय में इस कार्य को पूर्ण करने में जुटी हुई है। डीईओ हंसराज जाजेवाल के अनुसार हनुमानगढ़ जिले को सेकेंड लेवल में अंग्रेजी के 796, हिंदी के 235, मैथ्स-साइंस के 598, पंजाबी के 159, संस्कृत के 79, एसएसटी के 287, उर्दू के 21 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से गठित उक्त टीमें इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों को जांचने में लगी हुई है।


यह कार्य पूर्ण होने पर इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भिजवाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इससे पहले 18 से 21 जुलाई तक सेकेंड लेवल के अंग्रेजी के 796 अभ्यर्थियों में 779 अभ्यर्थी ही दस्तावेज सत्यापन को पहुंचे। गणित-विज्ञान के 598 में से 582 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन करवाने को जिला परिषद पहुंचे। 31 जुलाई को हिंदी के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। जिले में 31 जुलाई से चार अगस्त तक हिंदी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी व सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचे जाएंगे।


शिक्षा विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप शर्मा के अनुसार इस बार शिक्षा निदेशालय ने पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए दस्तावेजों से संबंधित फाइल मंगवाए हैं। इसमें अभ्यर्थियों को चेक लिस्ट के अनुसार समस्त दस्तावेज क्रम वाइज फाइल में लगाकर लाना होगा। इस तरह के निर्देश स्थानीय शिक्षा विभाग कार्यालय को प्राप्त हुए हैं।


इतने बाहर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 में अध्यापक लेवल-प्रथम और लेवल- द्वितीय के शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों के प्रारंभिक दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम गत दिनों जारी किया गया था। हनुमानगढ़ जिले को लेवल प्रथम के 1209 अभ्यर्थी आवंटित किए गए थे। पहले चरण में लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन किया गया। इसमें अध्यापक सामान्य के 1027, अध्यापक विशेष के 182 अभ्यर्थी थे। इसमें क्रमश: 998 व 179 अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापित करवाए। कुल तीस अनुपस्थित रहे।


मिल जाएगी नौकरी

जिला परिषद कार्यालय में अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए उत्साह से पहुंच रहे हैं। दूर-दराज के जिलों से भी लोग यहां पर नौकरी की आस में दस्तावेज जंचवाने पहुंच रहे हैं। चेक लिस्ट के अनुसार दस्तावेज तैयार कर अभ्यर्थी जिला परिषद कार्यालय में उपस्थित हो रहे हैं। सबकी नजरें अब नियुक्ति पर टिकी हुई है। इनको नियुक्ति मिलने पर स्कूलों में रिक्त पद भरे जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें