Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 30 जुलाई 2023

राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के चुनाव सम्पन्न बैठक में शिक्षक-शिक्षार्थी के हितों पर चर्चा


 राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के चुनाव सम्पन्न बैठक में शिक्षक-शिक्षार्थी के हितों पर चर्चा

श्रीकोलायत. यहां मेघवाल समाज धर्मशाला में शनिवार को शिक्षक संघ अंबेडकर की तहसील कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। इसमें सर्व सहमति से बाबूलाल सुथार को सभा अध्यक्ष, प्रभुराम मेघवाल तहसील अध्यक्ष, राजूराम ढाल महामंत्री, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भाटिया, ललित कुमार मेघवाल, प्रवक्ता टीकूराम मेघवाल व कोषाध्यक्ष त्रिलोकचंद को चुना गया बैठक में जीवनप्रकाश मेघवाल व किशनाराम कांटिया की देखरेख एवं चुनाव पर्यवेक्षक बृजेश कुमार एवं चुनाव अधिकारी के रूप में अजीत सिंह बेनीवाल ने भाग लिया। बैठक में शिक्षक-शिक्षार्थी के हितों एवं आरक्षण व्यवस्था के साथ ही रोस्टर रजिस्टर एवं बैकलांग संधारण पर विचार किया गया। साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति में मूल्य सूचकांक के साथ राशि बढ़ाने की मांग पर चर्चा की गई। साथ ही मुख्य मांग तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण पर सरकार से मांग की गई व न्याय के लिए आग्रह किया गया।


लूणकरनसर. यहां शिक्षक संघ आम्बेडकर की तहसील शाखा के चुनाव शनिवार को पर्यवेक्षक चेतराम बालाण की देखरेख में सम्पन्न हुए। नवगठित कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से मोहनलाल सुरेला को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अखाराम गऊवा को तहसील महामंत्री, गोरखाराम को कोषाध्यक्ष, भंवरलाल जीनगर संरक्षक, राजूराम खत्री सभाध्यक्ष, अख्तर मालावत व चन्द्रकांत को उपाध्यक्ष, डूंगरराम प्रवक्ता, नत्थूराम संगठन मंत्री, श्योप्रकाश राठी संयुक्त मंत्री व भंवरलाल बारूपाल को पंचायत शिक्षक प्रतिनिधि चुना गया। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य चूनाराम गऊवा व श्रवण पड़िहार ने कार्यकारिणी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अधिवेशन में शिक्षकों ने लूणकरनसर में स्थित डॉ. बीआर आम्बेडकर छात्रावास की सभी 55 सीटों पर प्रवेश देने की मांग उठाई तथा शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें