Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

General Knowledge Quiz: आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?

Quiz: आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?

 General Knowledge Quiz: आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.


सवाल 1 - आखिर वह क्या है, जिसमें 4 उंगलियां हैं और एक अंगूठा भी है, पर उसमें जान बिल्कुल भी नहीं है?

जवाब 1 - दरअसल, वो चीज है दस्ताना, जिसमें 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है, पर उसमें जान नहीं होती है. 


सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?

जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.


सवाल 3 -  आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?

जवाब 3 - दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.


सवाल 4 - महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?

जवाब 4 - बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.


सवाल 5 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?

जवाब 5 - दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है. 


सवाल 6 - आखिर वो कौन सी चीज है, जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है?

जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है 'चायपत्ती' (Tea), जो खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें