Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 15 अगस्त 2023

आरबीएसई 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा के लिए स्कूलों के कोड भी चेंज होंगे, परीक्षार्थी भी बढ़ सकते हैं, अब 50 जिलों में परीक्षा, नए जिलों के लिए नए कोड बनेंगे



आरबीएसई 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा के लिए स्कूलों के कोड भी चेंज होंगे, परीक्षार्थी भी बढ़ सकते हैं, अब 50 जिलों में परीक्षा, नए जिलों के लिए नए कोड बनेंगे

अजमेर | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं 2008 से प्रदेश के 33 जिलों में ही रही है। प्रदेश के बदले भौगोलिक नक्शे के बाद अब 2024 की मुख्य परीक्षाएं प्रदेश के 50 जिलों में होगी। बोर्ड को अब इसी हिसाब से तैयारी करनी है। नए जिलों के अनुसार ही जिलों के कोड भी निर्धारित करने होगे और नए जिली के स्कूलों के कोड भी अलग बनाने की कवायद करनी होगी। बोर्ड की वर्ष 2023 को आखिरी परीक्षा 33 जिलों में संपन्न हुई है। इन जिलों के लिए बोर्ड ने 101 से 33 तक के जिला कोड निर्धारित किए हुए हैं। बोर्ड ने अजमेर से कोड नंबर एक की शुरूआत की और आखिरी नया जिला 2008 में प्रतापगढ़ बना था। प्रतापगढ़ को 33 नंबर कोड दिया गया। तब से परीक्षाएं कुल 33 कोड के आधार पर ही हो रही हैं। एक पूर्व अधिकारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब प्रतापगढ़ नया जिला बना तो जिले का नया कोड तो दिया ही, इस जिले में आने वाले स्कूलों को भी अलग से नंबर दिए गए।


अब 50 कोड होंगे

अब प्रदेश में ब्यावर केकड़ी, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, नीम का थाना बालोतरा, जयपुर ग्रामीण फलौदी, जोधपुर ग्रामीण, सल्बर, डीग, सांचीर, कोटपूतली- बहरोड शाहपुरा, डीडवाना कुचामन, खैरथल और दूदू को जिला बनाया गया है। अब संभावना यहीं जताई जा रही है कि 34 से 50 तक नए जिला कोड बनेंगे।


अलग सेल भी बन सकती है

नए जिले अब तक किसी पुराने जिले के हिस्से थे, ऐसे में उनके जिलों के आधार पर स्कूलों को नंबर आवंटित किए गए थे। अब 17 जिले नए वजूद में आ चुके हैं, ऐसे में इन जिलों में जो स्कूल हैं, उन सभी के लिए बोर्ड को अलग स्कूल नंबर आवंटित करना होगा। इस स्कूल नंबर के आधार पर ही बोर्ड परीक्षा के केंद्र बनेंगे नए कोड के आधार पर ही बोर्ड में इन जिलों के लिए अलग सेल भी बन सकती है।

• 1991 में भी बड़े थे कांड | साल 1991 में प्रदेश में बारो आदि जिलों का गठन हुआ था। तब भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को कोड़ बढ़ाने पड़े थे


अभी शिक्षा अधिकारी तय नहीं, बोर्ड अफसर भी असमंजस में

राज्य सरकार ने फिलहाल प्रदेश के नए जिलों में कलेक्टर और एसपी लगाए हैं। नए जिलों में अभी नए जिला शिक्षा अधिकारियों को नहीं लगाया गया है। ऐसे में अभी बोर्ड के सामने संकट यह है कि जब तक इन नए अफसरों का चयन नहीं जाता तब तक किस से बात की जाए


बोर्ड परीक्षा के फॉर्म में पहली बार अनाथ और आय के कॉलम जुड़े

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के लिए भरे जाने वाले अनलाइन आवेदन पत्र में पहली बार अनाथ और आप के कॉलम शामिल किए गए हैं। परीक्षार्थियों को निकट भविष्य में मिलने वाली स्कॉलरशिप और स्कूटी योजनाओं को देखते हुए यह कॉलम जोड़े गए हैं। बोर्ड को 2023 की परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में कुल 15 खानों में जानकारी मांगी गई थी। इसमें मुख्य रूप से विद्यार्थी का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, कैटेगरी, वर्ग एवं विषय, जेंडर, सीडब्ल्यूएसएन-1, सीडब्ल्यूएसएन-2, व्यावसायिक ट्रेड का नाम, बीपीएल, इंडब्ल्यूएस, कास्ट, एड्रेस, विद्यार्थी का जन आधार व आधार नंबर तथा पूर्व शैक्षिक योग्यता के कॉलम थे।


• अब ये और जुड़े। अब नए फार्म में कॉलम की संख्या 16 हो गई है। इसमें बीपीएल के बाद अनाथ का कॉलम शामिल किया गया है, जिस कॉलम में परीक्षार्थी के आधार व जन आधार नंबर मांगे गए हैं, उसी में अब अभिभावक की वार्षिक आय को शामिल किया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें