Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 19 अगस्त 2023

खड़गदा का राउमावि चल रहा महात्मा गांधी विद्यालय के भवन में 103 साल पहले शुरू हुआ विद्यालय, दर्जे के साथ बढ़ता गया दर्द

 


खड़गदा का राउमावि चल रहा महात्मा गांधी विद्यालय के भवन में 103 साल पहले शुरू हुआ विद्यालय, दर्जे के साथ बढ़ता गया दर्द 

सागवाड़ा. सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भौतिक सुविधाओं में इजाफे का दावा तो कर रही हैं, लेकिन कुछ जगह हालात इतने गंभीर है कि लंबे समय से भवनों का अभाव होने के बावजूद जिम्मेदार ध्यान तक नहीं दे रहे है। ऐसे में विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला खड़गदा गांव से जुड़ा हुआ है। यहां 1919 से शुरू हुए विद्यालय का समय के साथ दर्जा बढ़ाकर उमावि में क्रमोन्नत तो कर दिया, लेकिन स्कूल का भवन ही नहीं है। जिससे लगातार दर्द बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्कूल का संचालन गांव में ही राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के भवन में मजबूरी में करना पड़ रहा है। हालात इस कदर है कि एक स्कूल की छुट्टी होने के बाद दूसरे का संचालन शुरू होता है।


भामाशाह से मिला भवन हुआ जर्जर

बताया जाता है कि शिक्षा के प्रति समर्पित जैन दंपत्ति ने अपना आठ कमरों का मकान विद्यालय को दान कर दिया था। वर्षों तक इस भवन में विद्यालय चलाया। इसी भवन में अध्ययन कर गांव के कई विद्यार्थियों ने अपना उच्च मुकाम हासिल किया। भवन जर्जर होने से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सितंबर, 2016 में इसे नाकारा घोषित कर दिया था। भवन का कब्जा विद्यालय के पास ही है लेकिन विभाग की ओर से दिशा निर्देश नहीं होने से भवन खंडहर अवस्था में पडा है।



27 वर्ष पहले मिला भूखण्ड, अब तक नहीं बना भवन

जर्जर भवन में स्कूल संचालन से हादसे के अंदेशे को देखते हुए विद्यालय को गांव के ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन में दूसरी पारी में संचालित किया जा रहा है। विद्यालय में 271 छात्र तथा 206 छात्राओं सहित 477 विद्यार्थियों का नामांकन है। विद्यालय भवन निर्माण के लिए गांव में टीएडी छात्रावास के सामने मार्च, 1996 में 25 हजार स्क्वायर फीट का भूखण्ड का पट्टा विद्यालय को मिला था, ग्रामीणों ने भवन निर्माण के लिए विधायक, मुख्यमंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग एवं शासन सचिव को ज्ञापन देकर कमरें स्वीकृत करने का अनुरोध किया है। विद्यालय के लिए 12 कक्षा कक्ष के साथ प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय, कम्प्यूटर, स्टाफ रूम, सभा हाल, स्टोर, पोषाहार, खेल, पुस्तकालय कक्ष के साथ पेयजल, पार्किंग व्यवस्था, छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग सुविधाघर की भी दरकार रहेगी।


शरणदाता विद्यालय की हालत खस्ता

महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य परेश दीक्षित ने बताया कि विद्यालय में 146 छात्र तथा 343 छात्रा सहित 489 विद्यार्थी नामांकित हैं। यहां 20 कमरे हैं, अधिकांश में दोनों विद्यालयों का कॉमन शिक्षण कार्य होता है। तीन कक्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय को स्टोर, कार्यालय व प्रधानाचार्य कक्ष के लिए दिए हैं, जिससे इस विद्यालय की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। दोनों विद्यालयों का नामांकन अधिक होने से विद्यालयों का संचालन दो पारी में किया जा रहा है।


यह बोले अभिभावक...

स्कूल का बजट शीघ्र स्वीकृत करा भवन बनवाना चाहिए। विद्यार्थी दोपहर बाद स्कूल जाते हैं तथा देर शाम तक घर पहुंच पाते हैं। आसपास के फलों से स्कूल जाने के दौरान दुर्घटना का भय बना रहता है। ऐसे में कोई भी परिजन बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं तथा अन्य स्कूल में भेजने को मजबूर हैं।- गोपाल यादव, ग्रामीण, खडग़दा


बेटा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत है। स्कूल के दूसरी पारी में चलने से आने जाने में परेशानी हो रही है। शिक्षा विभाग को शीघ्र भवन बना विद्यर्थियों को राहत देनी चाहिए।- भगवती लाल रोत, ग्रामीण


बढ़ सकती है विद्यार्थियों की संख्या

उमावि को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन में दूसरी पारी में संचालित करने से विद्यार्थियों की संख्या प्रभावित हो रही है। सर्दियों में दिन जल्दी ढल जाने के कारण गांवों से आने वाले विद्यार्थी शाम हो जाने से घर देरी पहुंच पाते हैं, जिससे परिजन विद्यालय में भेजने से कतराते हैं। यदि भवन बनता है तो नामांकन में भी बढ़ोतरी होगी।- महेंद्र पाटीदार प्रधानाचार्य राउमावि खड़गदा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें