Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 23 अगस्त 2023

स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता: 16 स्कूली खेलों को सूची से हटाया



 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता: 16 स्कूली खेलों को सूची से हटाया

श्रीगंगानगर. एक तरफ जहां खेलो इंडिया और फिट इंडिया,हिट इंडिया के माध्यम से खेलों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जबकि दूसरी तरफ जिला एवं राज्य स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक 17 व 19 आयु वर्ष विद्यालयी छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिताओं में कुछ ग्रामीण व परंपरागत खेलों को प्रतियोगिताओं से हटा दिया गया है। इस बार स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता करवाया जा रहा है। इस बार स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में 16 खेलों को सूची से हटा दिया गया है। राज्य में पिछली बार 48 प्रकार के खेल जिला स्तर से राज्य स्तर तक हुए थे, लेकिन अब जिला और राज्य स्तर पर 32 प्रकार के खेलों के आयोजन की स्वीकृति दी गई है।


इन 16 खेलों को सूची से हटाया

लगौरी (सतौलिया), टग ऑफ वार (रस्साकशी), कूडो, कैरम,मार्शल स्कॉय ,आस्थे दा अखाड़ा, पॉवर लिफ्टिंग, स्पीड बॉल, थ्रो बॉल, रोल बॉल, शूटिंग बॉल, बाल बैडमिंटन, टेनिस वॉलीबॉल, टेनिस क्रिकेट,टेनिस बॉल क्रिकेट, सुपर सेवन क्रिकेट आदि को सूची से हटाया गया है।


कब किस समूह को होंगे खेल


स्कूल स्तर पर 24 से 31 अगस्त के बीच सभी समूहों के खेल होंगे। जिला स्तर पर पहले समूह की आठ से बारह सितम्बर के बीच, दूसरे समूह की 19 से 23 सितम्बर के बीच, तीसरे समूह की 24 से 29 सितम्बर के बीच और चौथे समूह की 23 से 27 अक्टूबर के बीच होगी। राज्य स्तर के टूर्नामेंट प्रथम समूह के 19 से 23 सितम्बर तक, दूसरे समूह के तीन से आठ अक्टूबर तक, तीसरे समूह के नौ से 14 अक्टूबर तक और चौथे समूह के चार से 8 नवम्बर तक टूर्नामेंट होंगे।


पिछली बार स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 48 खेल शामिल किए गए थे जबकि इस बार 16 खेलों को कम करके 32 खेलों का पंचाग जारी किया गया है। अधिकाधिक खेलों को महत्व देते हुए ग्रामीण व परंपरागत खेलों को स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के आगे बढऩे का अवसर मिल सके। साथ ही खेलों के माध्यम से कैरियर बनाने वाले विद्यार्थियों को भी अधिक अवसर मिलेंगे। इससे खेल प्रतिभाओं को फायदा होगा।


-बसन्त कुमार ज्याणी, प्रदेश प्रवक्ता, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा।


स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) ने खेलों की जो सूची जारी की है। इसी हिसाब से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूली खेलकूद का पंचाग जारी किया है। इस कारण 16 स्कूली खेलों को सूची से हटाया गया है। -कमल सहारण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी,शारीरिक शिक्षा,श्रीगंगानगर।



चार समूह में 32 खेल


प्रथम समूह में : हॉकी, हैंडबॉल, कुश्ती, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, योगा, रग्बी फुटबॉल के खेल होंगे।


द्वितीय समूह में : बॉक्सिंग, बैडमिन्टन,फुटबॉल,तैराकी, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक्स, कराटे,शतरंज, नेब्बॉल, खो-खो, साइक्लिंग (ट्रैक) के खेल होंगे।


तृतीय समूह में : राइफल शूटिंग, लॉन टेनिस, कबड्डी, ताइक्वांडो, जूडो, सेपक टकरा, क्रिकेट, साइक्लिंग (रोड), वुशु, रोलर स्केटिंग, मलखम्भ होंगे।


चौथे समूह में : अंडर 17 और अंडर 19 में छात्र व छात्रा वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें