Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

महात्मा गांधी स्कूलों के विद्यार्थी सीखेंगे रोबोट बनाना, 19 स्कूलों में इंस्टॉल कर रहे उपकरण



 महात्मा गांधी स्कूलों के विद्यार्थी सीखेंगे रोबोट बनाना, 19 स्कूलों में इंस्टॉल कर रहे उपकरण

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को आधुनिक व तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 300 और जिले के 19 स्कूलों में रोबोटिक इक्विपमेंट्स इंस्टॉल किए जा रहे हैं। चूरू जिले में करीब 1.15 करोड़ की लागत से उपकरण लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक स्कूल में 6.14 लाख रुपए का बजट खर्च होगा।

अब इन स्कूलों में अध्ययन कर रहे स्टूडेंट्स को रोबोट बनाने और उसे ऑपरेट करने के बारे में सिखाया जाएगा। स्कूलों में रोबोटिक इंस्टॉलेशन का काम मैसर्स इंडस एड्यूट्रेन प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू द्वारा किया गया है। इस कंपनी द्वारा इक्विपमेंट्स इंस्टाल्ड किए गए प्रत्येक स्कूल के दो-दो शिक्षकों को रोबोट बनाने संबंधी प्रशिक्षण दिया ढ़ जाएगा और प्रशिक्षित सभी टीचर अपने स्टूडेंट्स को लैब में रोबोट बनाने व उसे ऑपरेट करने के बारे सीखाएंगे। कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र महला का कहना है कि अधिकतर स्कूलों में उपकरण लगा दिए हैं। बचा हुआ काम तीन दिन में पूरा हो जाएगा


कक्षा 4 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कंपनी के रोबोटिक टेक्नीशियन दो साल तक महीने में एक-एक दिन प्रत्येक स्कूल में विजिट करेंगे और वहां पर किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी पाए जाने पर उसका सॉल्यूशन व ऑपरेट करने के लिए संबंधित शिक्षकों को बेहतर सुझाव दिया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र महला ने बताया कि उक्त सभी स्कूलों के संबंधित शिक्षकों का जल्द ही प्रशिक्षण कराया जाएगा, जिससे प्रशिक्षित टीचर स्टूडेंट्स को रोबोट बनाने के संबंध में ट्रेंड कर सके।


 19 स्कूलों में 99 प्रकार के रोबोटिक उपकरण इंस्टॉल किए गए हैं, कुछ में किए जा रहे हैं। इसमे रोबोटिक कार कीट, स्मार्ट डिवाइस स्टेम कीट, होम ऑटोमेटिक कीट, मेटल डिटेक्टर कीट, लाइफ साइंस वॉइस कंट्रोल्ड रोबोटिक कीट, प्रोजेक्टर स्टेम कीट, टेलीस्कोप, प्रिंटिंग प्रेस स्टेम कीट, आरड्यूनो कोडिंग स्टेम कीट, मल्टीफंक्शनल रोबोटिक कीट, ड्रोन, थ्री डी प्रिंटर, कलर रिकँगनीशन सेंसर, आर्मी टैंक रोबोटिक कीट जैसे कई अन्य रोबोटिक कीट शामिल हैं।


इधर, इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए देनी होगी परीक्षा

प्रदेश के 3200 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नौकरी के लिए अब प्रिंसिपल सहित विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा में 40 फीसदी अंक लाने होंगे। लिखित परीक्षा 10 अगस्त को प्रस्तावित है। 30 अंकों के इस एक घंटे की परीक्षा में शिक्षकों को 60 प्रश्न हल करने होंगे। अधिकतम 30 अंकों में से न्यूनतम 12 अंक लाने अनिवार्य होंगे। गलत उत्तर का एक चौथाई अंक काटा जाएगा।इन पदों के लिए शिक्षा विभाग ने विभाग में ही कार्यरत शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। प्रिंसिपल से लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों तक लगभग 45 हजार ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनका चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा दक्षता और विभागीय योजनाओं के संबंध में प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 नंबर के साक्षात्कार में भी कम से कम 12 अंक लाने जरूरी होंगे।


तारानगर के सर्वाधिक 8 व सुजानगढ़ के 4 स्कूल


जिले में तारानगर ब्लॉक के 8 सुजानगढ़ के 4, सरदारशहर व रतनगढ़ के 2-2 एवं चूरू, राजगढ़ व बीदासर के एक-एक महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल में ये उपकरण लग रहे हैं। बीदासर में सांडवा, चूरू में झारिया का राजगढ़ में सांखू फोर्ट का महात्मा गांधी स्कूल, रतनगढ़ शहर में बापूनगर का स्कूल एवं राजलदेसर के खाकी धोरा का महात्मा गांधी स्कूल, सरदारशहर में मेलूसर बीकान एवं फोगा आसलवाल का स्कूल, सुजानगढ़ में गोपालपुरा, जैतसीसर, सालासर एवं गांधी बस्ती सुजानगढ़ का महात्मा गांधी स्कूल शामिल है। इसी प्रकार तारानगर ब्लॉक में बांय, भालेरी, बूचावास, धीरवास बड़ा, कोहिना, राजपुरा, साहवा एवं सात्यूं का राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शामिल है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के स्टूडेंट्स को आधुनिक व तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उक्त स्कूलों में रोबोटिक इक्विपमेंट्स इंस्टॉल कराए जा रहे हैं। -सांवरमल गहनोलिया, एडीपीसी समसा, चूरू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें