Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

वर्ष 2024-25 के लिए आय व्ययक अनुमान एवं 2023-24 के लिए संशोधित अनुमान प्रतिबद्ध व्यय (राज्य निधि) एवं राज्य निधि तथा केन्द्रीय सहायता के सम्बन्ध में

 वर्ष 2024-25 के लिए आय व्ययक अनुमान एवं 2023-24 के लिए संशोधित अनुमान प्रतिबद्ध व्यय (राज्य निधि) एवं राज्य निधि तथा केन्द्रीय सहायता के सम्बन्ध में


बजट परिपत्र

वितीय वर्ष 2024 25 के प्रतिबद्ध व्यय (राज्य निधि) एवं राज्य निधि तथा केन्द्रीय सहायता के आय व्ययक अनुमान एवं वर्ष 2023-24 हेतु संशोधित अनुमान राज्य सरकार को प्रस्तुत किये जाने हैं। प्रस्ताव तैयार करने के सम्बन्ध में संलग्न पत्र द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं जो इस परिपत्र के साथ संलग्न है। इन्हें ध्यानपूर्वक अध्ययन कर तदनुसार आप अपने नियन्त्रणाधीन कार्यालय / विद्यालयों के सभी लेखामदों के संकलित प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। उक्त प्रस्ताव कार्यालय के लेखाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी-1, सहायक लेखाधिकारी - ना एवं सम्बन्धित विज्ञ लिपिक के साथ ही भिजवाये जावें जो इन प्रस्तावों के बारे में पूर्ण जानकारी रखते हों ताकि प्रस्तावों को अन्तिम रूप देने से पहले उनसे पूर्ण चर्चा की जा सके। आय के अनुमान पूर्ण विवरण सहित व्यय अनुमानों के साथ लेकर आयें।


समस्त लेखामदों प्रतिबद्ध व्यय (राज्य निधि) एवं राज्य निधि तथा केन्द्रीय सहायता के 01 - संवेतन का चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 व आगामी वर्ष 2024-25 का विद्यालयवार ऑफिस आईडी अंकित करते हुए संलग्न निर्देशों में दिये गये प्रपत्र में Excel में सॉफ्टकॉपी में तैयार कर लाना सुनिश्चित करायें। साथ ही विद्यालयवार बकाया दावों का / संभावित व्यय का ऑफिस आईडी सहित समस्त लेखामदों का प्रपत्र तैयार कर Excel में सॉफ्टकॉपी में साथ लाया जावे ताकि आगामी दी गई चैक लिस्ट से मिलान कर यह सुनिश्चित कर ली कार्यवाही की जा सके। बजट प्रस्ताव लेकर निदेशालय हेतु रवानगी से पूर्व संलग्न दिशा-निर्देशों में है । सम्पूर्ण सूचनाऐं तैयार कर ली गई











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें