Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 अगस्त 2023

आरबीएसई परीक्षा 2024: 45 हजार से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल, 29 फरवरी से होंगे पेपर, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 14 सितंबर तक आवेदन



आरबीएसई परीक्षा  2024:  45 हजार से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल, 29 फरवरी से होंगे पेपर, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 14 सितंबर तक आवेदन

श्रीगंगानगर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की साल 2024 के लिए होने वाली माध्यमिक उच्च माध्यमिक तथा समकक्ष कक्षाओं की मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्कूलों के स्तर पर शुरू हो गई है। इस साल की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 13 सितंबर तक तथा एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 14 सितंबर से 26 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि नियमित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क रुपए जबकि 600 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रूपए निर्धारित किया गया है। 


इसके अलावा पर प्रायोगिक विषयों के लिए 100 रूपए प्रति विषय अलग से देय होंगे। उल्लेखनीय है कि साल 2024 की मुख्य परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू होना प्रस्तावित है। जिसमें 29 फरवरी को पहले उच्च माध्यमिक परीक्षाएं जबकि 7 मार्च से दसवीं की परीक्षाएं शुरू होंगी। प्रदेश भर में गत वर्ष माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा समकक्ष परीक्षाओं में 21 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। बोर्ड द्वारा पात्रता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी समय सीमा व शुल्क तय कर दिए गए हैं। सामान्य शुल्क 100 रुपए के साथ 11 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। जबकि एक अतिरिक्त विलंब शुल्क 200 रुपये के साथ 21 सितंबर तक आवेदन होंगे। इसके अलावा स्वयंपाठी विद्यार्थी असाधारण परीक्षा शुल्क से फार्म भरने के लिए असाधारण शुल्क 300 रुपए के साथ 10 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।


बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 1500 रुपए शास्ति शुल्क तथा पात्रता प्रमाण-पत्र के निर्धारित शुल्क सहित दिनांक 31 जनवरी, 2024 तक पात्रता प्रमाण-पत्र बनवाए जा सकेंगे। बोर्ड ने परीक्षार्थी हित को मद्देनजर रखते हुए 2500 रुपए शास्ति शुल्क एवं निर्धारित शुल्क सहित कुल 2600 रुपए के भुगतान पर परीक्षा प्रारम्भ से एक दिन पूर्व तक पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए जाने की सुविधा प्रदान की है।


अजमेर बोर्ड 10वीं-12वीं के विद्यार्थी स्कूल अथवा अग्रेषण केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। पूरक परीक्षा 2023 में पास या फेल हुए परीक्षार्थियों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू होगी। इसके साथ ही गत सत्र में स्वयंपाठी के रूप में प्रविष्ट होकर अनुतीर्ण रहे विद्यार्थी इस साल नियमित विद्यार्थी के रूप में शामिल हो सकते हैं।-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें