Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

विद्यालयी खेलकूद पंचांग जारी, 24 अगस्त से शुरू होगी प्रतियोगिताएं

 विद्यालयी खेलकूद पंचांग जारी, 24 अगस्त से शुरू होगी प्रतियोगिताएं

बीकानेर. राज्य की 67 वीं जिला व राज्य स्तरीय छात्र एवं छात्रा 17 व 19 आयुवर्ग की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार राज्य में 33 तरह की प्रतियोगिताएं चार समूहों में होगी। विद्यालय स्तर पर सभी समूहों की खेलकूद प्रतियोगिताएं 24 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। इसके बाद जिला एवं राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएं अलग-अलग तिथियों में आयोजित होंगी। स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं के कुल 33 खेल शामिल हैं, जिनको चार चरणों में बांटा गया हैं।


प्रथम चरण की जिला-राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं

जिला स्तर पर प्रथम चरण की हॉकी, हैंडबॉल ,कुश्ती, वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग, सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, योगा और रग्बी फुटबॉल की प्रतियोगिताएं 8 सितम्बर से 12 सितंबर तक तथा राज्य स्तर पर 19 से 23 सितम्बर तक होंगी।


द्वितीय चरण की प्रतियोगिताएं

द्वितीय चरण की जिला स्तर की बॉक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, तैराकी, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक, कराते, शतरंज, नेट बॉल, खो-खो तथा साइक्लिंग ट्रैक की प्रतियोगिताएं 19 से 23 सितंबर तथा राज्य स्तरीय 3 से 8 अक्टूबर तक होंगी।


तृतीय चरण में यह

इस चरण की जिला स्तरीय राइफल शूटिंग, लॉन टेनिस, कब्बड्डी, ताईक्वाड़ो, जूडो, सेपक टकरा, क्रिकेट, साइक्लिंग, वुशु, रोलर स्केटिंग तथा मलखंभ की प्रतियोगिताएं 24 से 29 सितंबर तथा राज्य स्तरीय 9 से 14 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। चतुर्थ समूह में एथेलेटिक्स की 17 व 19 वर्ष की छात्र छात्र वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 23 से 27 अक्टूबर तथा राज्य स्तर पर 4 से 8 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी।


ब्लॉक स्तरीय खेल स्पर्धाएं शुरू, चार हजार से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

बीकानेर  राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की बीकानेर ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं का उद्घाटन गुरुवार को राजकीय महारानी सीनियर सेकेंड्री स्कूल परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया इस मौके पर मौजूद रहीं। बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से यह खेल मील का पत्थर साबित होंगे। विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेल 22 अगस्त तक 16 मैदानों में आयोजित किए जा रहे हैं। इन खेलों में बीकानेर पंचायत समिति की 52 ग्राम पंचायतों की 753 टीमों के 4175 खिलाड़ी 6 खेल स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। इसमें महिलाओं की 171 एवं पुरुषों की 186 टीमें भाग ले रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें