Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

240 स्कूल महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में रूपांतरित, इसी सत्र से प्रवेश होंगे



 240 स्कूल महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में रूपांतरित, इसी सत्र से प्रवेश होंगे

बीकानेर  माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद राज्य के 240 सामान्य उच्च माध्यमिक स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रूपांतरित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन सभी स्कूलों में इसी शिक्षण सत्र से पहले पांचवीं तक की कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी। बाद में क्रमश: एक-एक कक्षा क्रमोन्नत होती रहेगी।


अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम निदेशालय से जारी किया जाएगा। रूपांतरण से पूर्ण इन स्कूलों में जो तृतीय भाषा स्वीकृत है, बाद में भी वहीं तृतीय भाषा के रूप में पढ़ाई जाएगी। रूपांतरित स्कूलों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पदों का आवंटन प्रारंभिक शिक्षा में उपलब्ध आरक्षित पदों से किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानी, शहीदों तथा भामाशाहों के नाम के संचालित विद्यालय उसी नाम से अंग्रेजी माध्यम में संचालित होंगे।


जिले के 10 स्कूल : बीकानेर जिले के 10 सामान्य स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रूपांतरित किया है। इनमें 3 पूगल में, 2 खाजूवाला, 2 डूंगरगढ़ तथा बीकानेर ब्लॉक में 4 स्कूल शामिल हैं। इनमें राउमावि केला, राप्रावि एमजीडबल्यूएम बल्लर, राउमावि अमरपुरा, राउप्रावि नुरसर जालवाली, राप्रावि नाल छोटी, राप्रावि छात्र जसनाथपुरा कतरियासर, राप्रावि हरिराम बास महादेववाली, राप्रावि इंद्र कॉलोनी तेऊ, राप्रावि कालुबास शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें