Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 23 अगस्त 2023

26 अगस्त को बच्चों को स्कूल में दिखाई जाएगी एक लघु फिल्म



 26 अगस्त को बच्चों को स्कूल में दिखाई जाएगी एक लघु फिल्म

बीकानेर. स्कूलों में आगामी 26 अगस्त को सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान पर होने वाली एक दिवसीय कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों को 6 मिनट की एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसके लिए स्कूलों को विभाग की ओर से एक लिंक भेजा गया है, जिसे खोलने पर यह फिल्म प्रदर्शित होगी। कार्यशाला के बाद इस फिल्म को बच्चों को दिखाया जाएगा। इस फिल्म के माध्यम से बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बताया जाएगा। फिल्म में बच्चों को बताया जाएगा कि उनके मुंह , छाती, दोनों पैरों के बीच आगे की ओर या पीछे कमर के नीचे अगर कोई छूने की कोशिश करता है, तो वह बैड टच होगा। इस बारे में अपने सबसे विश्वसनीय व्यक्ति को जरूर बताएं।



पीपीटी प्रिंट आउट से भी देंगे जानकारी : सभी जिला प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संस्था प्रधानों को दो तरह के पीपीटी प्रिंट आउट तथा 22 स्लाइड वाली एक पीपीटी हैंड आउट्स के रूप में स्कूलों को दी जाएगी। दूसरी 6 स्लाइड की पीपीटी जिसकी स्लाइड नंबर 2 से 5 (4 स्लाइड्स) बड़े आकार में छपवा कर चार्ट के रूप में स्कूलों में बच्चों को दिखाते हुए सत्र लेने हैं । इन चार स्लाइड्स पर चार्ट नंबर 1 से 4 तक लिखे हैं। ये चार स्लाइड्स ही स्कूलों को तैयार करवानी है, जिससे स्कूल में उपयोग के बाद इन्हें स्कूल में किसी उपयुक्त स्थान पर चिपका दिया जाए। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया है, ताकि वे बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बता सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें