Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 9 अगस्त 2023

33 जिलों के 99 शिक्षकों का होगा सम्मान, सांचौर सहित 17 जिलों के शिक्षकों को रहना पड़ सकता है वंचित



 33 जिलों के 99 शिक्षकों का होगा सम्मान, सांचौर सहित 17 जिलों के शिक्षकों को रहना पड़ सकता है वंचित

जालोर। सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में 17 नए जिलों का गठन करने से जिलों की संख्या 50 हो गई है। 3 नए संभाग बनाने से इनकी संख्या भी 10 हो गई है। 7 अगस्त से ये अस्तित्व में आ गए हैं, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा 5 सितंबर को होने वाले शिक्षकों के सम्मान में 33 जिलों के शिक्षकों का ही सम्मान किया जाएगा। जो नवगठित जिले हैं उनके श्रेष्ठ शिक्षकों को शायद शिक्षक सम्मान से वंचित रहना पड़ जाए। शिक्षा विभाग द्वारा 8 अगस्त से शिक्षक सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं। ब्लॉक स्तर पर तो 3 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर 3 शिक्षकों को जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।


किस स्तर पर कितना पुरस्कार मिलेगा


{ब्लॉक स्तर पर 5100 का पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र


{जिला स्तर पर 11000 का पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र


{राज्य स्तर पर 21000 का पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र


{कुल सम्मानित होने वाले शिक्षकों की संख्या : 1074


{ब्लॉक स्तर पर कुल पुरस्कृत शिक्षकों की संख्या : 358X3 =1074


{जिला स्तर पर कुल पुरस्कृत शिक्षकों की संख्या : 33X3 = 99


{राज्य स्तर पर कुल पुरस्कृत शिक्षकों की संख्या : 33X3 =99


{उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक द्वारा 6 से 8 के वर्ग तथा माध्यमिक /उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक द्वारा 9 से 12 तक के वर्ग में आवेदन किया जाएगा।


{ब्लॉक स्तर पर सीबीईआे, एसीबीईआे प्रथम व द्वितीय द्वारा किया जाएगा।

{जिला स्तर पर सीडीईआे, डीईआे प्रारंभिक व माध्यमिक, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक व सहायक निदेशक

{राज्य स्तर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा अध्ययन शिक्षा बीकानेर व अजमेर, उपनिदेशक माध्यमिक

राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से 3 शिक्षकों का चयन कर 33 जिलों के 99 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। हालांकि शिक्षा विभाग के ब्लॉकांे को किसी प्रकार का फेरबदल नहीं हुआ है। प्रदेश में कुल 358 ब्लॉक हैं। जहां प्रत्येक ब्लॉक पर तीन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। अगर, शिक्षा विभाग द्वारा नवगठित 17 जिलों के शिक्षकों को इसमंे शामिल किया जाता है तो संख्या 51 और बढ़ जाती। आैर 50 जिलों के 150 शिक्षकों को सम्मानित होने का अवसर मिलता।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें