Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

मिशन लक्ष्य साधना: 36 राजकीय विद्यालय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होंगे तैयार



 मिशन लक्ष्य साधना: 36 राजकीय विद्यालय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होंगे तैयार

टोंक. जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादक मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जिला कलक्टर ने मिशन प्रेरणा अराइज के तहत हुए बेसलाइन सर्वे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में दूरभाष पंजिका एवं ग्रेडिंग पंजिका का संधारण किया जाए। जिला कलक्टर ने आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशाला, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में इंग्लिश स्पोकन एवं एक्टिविटी कॉर्नर, नौ बैग-डे पर आयोजित गतिविधियों, करियर काउंसलिंग पर विद्यालयों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा की।


 उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे फ्यूचर डॉयल कार्यक्रम के संचालन की जानकारी ली। शिक्षा विभाग के एडीपीसी रमेश सिंह ने बताया कि सत्र-2023-24 में जिले में 36 विद्यालयों में मिशन लक्ष्य साधना के तहत विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों शिक्षकों के माध्यम से चिकित्सा एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। विद्यालय सौंदर्यकरण, खेल मैदान के विकास, पुस्तकालय के लिए प्रत्येक ब्लॉक में दस-दस विद्यालयों का चयन किया गया है। उन्होंने सभी सीबीईओ को निर्देश दिए कि भारत सरकार की पीएम श्री योजना के तहत राजकीय विद्यालयों के नाम 21 अगस्त तक भिजवाएं ताकि चयन होने वाले विद्यालय के विकास के लिए योजना के तहत 2 करोड़ु रुपए की राशि आवंटित हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें