Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

विद्यालय विकास के लिए भामाशाहों ने की 40 लाख की घोषणा


 विद्यालय विकास के लिए भामाशाहों ने की 40 लाख की घोषणा

धुंधाड़ा. पंचायत समिति लूणी क्षेत्र के बोरानाडा में सरपंच बिदामी देवी गिरधारीलाल माहेश्वरी की पहल पर स्वंतत्रता दिवस पर भामाशाहों ने विद्यालय विकास के लिए करीब 40 लाख की राशि देने की घोषणा की। प्राचार्य राजेश पुरोहित ने बताया कि भामाशाह गणपत सालेचा ने ग्राम पंचायत बोरानाडा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बासनी सिलावटा के विद्यार्थियों के लिए 1100 स्कूल बैग, भामाशाह राधेश्याम रंगा ने 5 लाख रुपए विद्यालय विकास एवं 6 लाख रुपए गांव के विकास के लिए, भामाशाह सरपंच बिदामी देवी गिरधारी लाल माहेश्वरी ने विद्यालय विकास के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। 


इसी प्रकार भामाशाह मनोहर सिंह विश्नोई ने 201000, सुखदेव सिंह राजपुरोहित ने 101000, चेतन भाई रामनानी ने 101000, रतन छाजेड़ ने 1 लाख, सुरेश लाहोटी ने 151000, विजयराज गुलेचा ने विद्यालय में पानी की प्याऊ मय वाटर कूलर, पुनाराम सोऊ ने 11 छत पंखे, श्रवण कवा ने 5 लाख, उद्यमी रोशन अग्रवाल ने 2 लाख, राजेश नागर ने 151000, रामलाल बोराणा ने 1 लाख, प्रेमाराम सोलंकी 1 लाख, दानमल जैन ने 1 लाख, श्रवण कुमावत ने 1 लाख, प्रेम गोदा ने 1लाख, रमेश कुमार छाजेड़ 71 हजार, ढलाराम गावड़िया ने 51 हजार, गणेशाराम सोउ ने 51000, गोविंद सोनी ने 51000, पुनाराम पूनिया ने 51000 एवं आनंद चोपड़ा ने 20 छत पंखा देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान सभी भामाशाहों का सरपंच बिदामी व विद्यालय परिवार की ओर से अभिनन्दन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें