माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: खराब रहा बोर्ड का परिणाम, 407 शिक्षकों को नोटिस
बीकानेर शिक्षा सत्र 2022-23 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के परीक्षा परिणाम में शिक्षा विभाग के मापदंड के अनुसार परिणाम नहीं देने पर प्रदेश के 407 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक कानाराम ने आदेश जारी किए हैं। नोटिस देने वाले कार्मिकों की सूची में व्याख्याता, उप प्रधानाचार्य तथा प्रधानाचार्य भी शामिल हैं।आदेश में कहा गया है कि परीक्षा परिणाम न्यून रहने के कारण विभाग द्वारा नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लेने से पूर्व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसका स्पष्टीकरण 15 दिवस में प्रस्तुत नहीं करने पर शाला दर्पण पोर्टल से प्राप्त परीक्षा परिणाम के आधार पर ही सीसीए नियम-17 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
इन बिंदुओं पर मांगा जवाब
विद्यालय में पदस्थापन की अवधि कब से कब तक, सत्र 2022-23 के दौरान स्वीकृत व रिक्त पदों का विवरण, शिक्षक का नाम, स्कूल में मूल पद एवं जन्मतिथि का अंकन तथा गत पांच वर्षों के परीक्षा परिणाम की जानकारी देनी होगी।
बीकानेर के इन स्कूलों के व्याख्याता शामिल
बीकानेर के सात स्कूलों के प्रथम ग्रेड के शिक्षक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसमें राजकीय बालिका उमावि तेलीवाड़ा की उर्दू व्याख्याता, राजकीय महारानी बालिका उमावि का उर्दू व्याख्याता, राउमावि पाबूबारी की उर्दू व्याख्याता, राउमावि भाणेका गांव का राजनीति विज्ञान का व्याख्याता, राउमावि दियातरा के सोशोलॉजी विषय के शिक्षक, राउमावि काकड़ा के सोशोलॉजी विषय के शिक्षक तथा राउमावि छतरगढ़ के उर्दू व्याख्याता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इनका परिणाम शून्य
प्रदेश में पांच व्याख्याता ऐसे भी हैं, जिनका परीक्षा परिणाम शून्य रहा है। जैसलमेर के पोकरण की राउमावि एका के सामाजिक विज्ञान के प्रथम ग्रेड के शिक्षक शिवलाल गोयल, बांसवाड़ा ब्लॉक के राउमावि पलासोद के प्राचार्य तथा विज्ञान विषय के शिक्षक बत्तीलाल मीणा तथा बारां के शाहबाद ब्लॉक के राउमावि शाहबाद के गणित-विज्ञान के व्याख्याता रामचन्द्र मीणा को भी नोटिस जारी किया गया है। इन शिक्षकों का सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा गणित-विज्ञान विषय का परीक्षा परिणाम शून्य रहा है। इसी तरह बारा के राउमावि अतां के उर्दू व्याख्याता तथा झालावाड़ के राउमावि बकानी के उर्दू व्याख्याता को भी नोटिस जारी किया गया है। इनका परीक्षा परिणाम शून्य रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें