Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 9 अगस्त 2023

5वीं-8वीं की पूरक परीक्षा : जिलेभर के 18 केंद्रों पर 2 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे सप्लीमेंट्री, कल पहला पेपर अंग्रेजी का



 5वीं-8वीं की पूरक परीक्षा : जिलेभर के 18 केंद्रों पर 2 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे सप्लीमेंट्री, कल पहला पेपर अंग्रेजी का

श्रीगंगानगर प्रदेशभर के पांचवीं व आठवीं कक्षाओं में इस साल पूर्णतया सफल नहीं हो सकने वाले विद्यार्थियों की पूरक परीक्षाएं 10 अगस्त से राज्यभर में शुरू होंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग 8वीं और 5वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाओं का टाइम टेबल पूर्व में ही घोषित कर चुका है। इसके अनुसार पांचवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा 16 अगस्त तक और आठवीं बोर्ड की 17 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा को लेकर डाइट चूनावढ़ की ओर से समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


प्रत्येक ब्लॉक में पांचवीं और आठवीं परीक्षा के लिए एक-एक परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। इस प्रकार कुल 9 ब्लॉक में 18 परीक्षा केंद्रों पर पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं का समय सुबह 8 से 10:30 बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि साल 2023 की मुख्य परीक्षाओं में जिलेभर से पांचवीं कक्षा में 31266 में से 654 जबकि आठवीं कक्षा में 30457 विद्यार्थियों में से 1427 विद्यार्थी पूरक परीक्षा हेतु पात्र घोषित किए गए थे।




पूरक परीक्षाओं में दृष्टिहीन, सूर्यमुखी,पोलियो, जन्मजात लकवा सेरेब्रल पाल्सी, मायोपिया, मूक-बधिर आदि दिव्यांगता श्रेणियों के विद्यार्थियों को 40 फीसदी या इससे अधिक दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर एक घंटा अतिरिक्त समय जबकि 75 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर श्रुत लेखक देय होगा। इसके अतिरिक्त अधिगम अक्षमता वाले विद्यार्थियों में माइल्ड श्रेणी के विद्यार्थियों को एक घंटा अधिक समय जबकि मॉडरेट व सीवियर श्रेणी के विद्यार्थियों को श्रुतलेखक भी देय होगा।


5वीं-8वीं की पूरक परीक्षा में 2:30 घंटे का पेपर होगा : 5वीं-8वीं की पूरक परीक्षा में 2:30 घंटे का पेपर होगा। विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र उपलब्ध करवा दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र मय उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करवाई जाएगी। 8वीं में ई-ग्रेड वाले विद्यार्थियों को इस बार पूरक परीक्षा में शामिल किया गया है। इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर विद्यार्थी को 9वीं कक्षा में क्रमोन्नति नहीं मिलेगी। - भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें