Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 5 अगस्त 2023

सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के सफल क्रियान्वयन एवं प्रबंधन के लिए दिनाक 28.07.23 को हुई बैठक मे निर्देशों के क्रम मे

 सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के सफल क्रियान्वयन एवं प्रबंधन के लिए दिनाक 28.07.23 को हुई बैठक मे निर्देशों के क्रम मे


विषय सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन के लिए दिनांक 28.07.2023 को हुई बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में। 

प्रसंग शासन उप सचिव शिक्षा (ग्रुप-5 ) विभाग जयपुर का पत्रांक प24 (44) शिक्षा - 6 / 2018 जयपुर दिनाक 02.08.2023 एवं दिनांक 28.07.2023 को आयोज्य बैठक का कार्यवाही विवरण

उपर्युक्त विषयार्न्तगत प्रासंगिक पत्र के क्रम में लेख है कि दिनाक 28.07.2023 को मुख्य सचिव महोदया की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा विभाग से विशिष्ट शासन सचिव महोदया द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में मुख्य सचिव द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 50 के 03 चरण दिनांक 07-12 अगस्त 11-16 सितम्बर एवं 09-14 अक्टूबर के सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षा विभाग को प्रार्थना सभा, बाल सभा एवं अध्यापक-अभिभावक बैठक के माध्यम से सकारात्मक वातावरण तैयार करने एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश प्रदान किये गये है। इस क्रम में सघन इन्द्रधनुष अभियान 50 के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु निम्न कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे अभिभावक बैठक विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों के माध्यम Mishra Education गत करवाना। की दिनांक से प्रार्थना सभा,

1 सघन मिशन इन्द्रधनुष ६० अभियान के तीनों चरणों

2. 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के दीवशकरण करवाने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करना। 

3. टीकाकरण के प्रति सकारात्मक चरण तैयार करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार

अतः सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 50 के 03 चरणों के सफल क्रियान्वयन हेतु अपने अधीनस्थ कार्यालय / विद्यालयों को पाबन्द करते हुए की गई कार्यवाही से इस विभाग को संभागीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय के माध्यम से अवगत करावें ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें