Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

राज्य में प्रधानाचार्यों के 5729 पद रिक्त जाने किस जिले में कितने पद रिक्त ! राजकीय विद्यालयों का कैसे हो श्रेष्ठ प्रदर्शन ?



 राज्य में प्रधानाचार्यों के 5729 पद रिक्त जाने किस जिले में कितने पद रिक्त ! राजकीय विद्यालयों का कैसे हो श्रेष्ठ प्रदर्शन ?

उदयपुर । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 33 जिलों में 18 हजार से ज्यादा राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के स्वीकृत पदों में से पांच हजार भी ज्यादा पद खाली पड़े हैं। रिक्त पद का अतिरिक्त काम विद्यालय में उपलब्ध वरिष्ठ अध्यापकों पर थोंपने से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षण कार्य में प्रदर्शन खराब हो रहा है। राज्य में कुल 18,873 राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं।  


राज्य सरकार द्वारा इन विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के कुल 17, 112 पद स्वीकृत कर रखे हैं लेकिन प्रधानाचार्य स्तरीय शिक्षा अधिकारी उपलब्धता के अभाव में 5729 पद लम्बे अरसे से रिक्त हैं। वर्तमान में 11,383 प्रधानाचार्य ही राजकीय विद्यालयों की कमान संभाले हुए। रिक्त पदों का काम उन्हीं विद्यालयों में मौजूद वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार के रूप में थोंपा हुआ है। प्रदेश के 1761 राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य ही नहीं है और उनके स्वीकृत पद रिक्त पड़े हुए हैं।


यह है स्थिति


जिला------------स्वीकृत-----------रिक्त


अजमेर----------598---------------165

अलवर---------953----------------199

बांसवाड़ा------523----------------266

बारां-----------317 ---------------169

बाड़मेर-------964----------------663

भरतपुर-----586------------------150

भीलवाड़ा--- 637---------------- 166

बीकानेर----592------------------134

बूंदी----------282------------------96

चित्तौड़------436----------------- 177

चूरू---------584------------------138

दोसा--------407------------------85

डूंगरपुर ----444 -----------------219

गंगानगर----520----------------129

हनुमानगढ------429----------126

जयपुर---------1045 ----------64

जैसलमेर-------258---------191

जालौर----------454-------289

झालावाड़-------338 ------205

 झुंझुनूं----------515--------49

जोधपुर---------853-------290

करौली ---------360 -------67

कोटा-----------325-------58

नागौर---------833-------320

पाली-----------543------161

प्रतापगढ़------277 ----203

राजसमंद------363--------73

स. माधोपुर -----320------73

सीकर--------660 ---------125

सिरोही------------273-------108

टोंक----------33--------------90

उदयपुर-----859------396

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें