Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

देश के 75 फीसदी स्कूलों में अब भी इंटरनेट सुविधा नहीं

 देश के 75 फीसदी स्कूलों में अब भी इंटरनेट सुविधा नहीं

नई दिल्ली. देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 75 प्रतिशत स्कूलों में अब भी इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। हालांकि संघ शासित प्रदेश चंडीगढ़ व दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल इंटरनेट से जुड़ चुके हैं, लेकिन बिहार, पुडुचेरी व मिजोरम के पांच और छह प्रतिशत स्कूलों तक ही इंटरनेट पहुंचा है।


शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को राज्यसभा में संजय राउत के तारांकित प्रश्न के उत्तर में बताया कि केंद्र ने सभी राज्यों को कम्यूटिंग डिवाइस वाले सभी स्कूलों को एफटीटीएच इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ने के लिए बीएसएनल से करार करने की एडवाइजरी जारी की थी। यूडाइस प्लस के आंकड़ों के अनुसार साल 2021-22 तक देश के 24.2 प्रतिशत सरकारी स्कूल इंटरनेट से जुड़ चुके थे। यह आंकड़ा साल 2019-20 में 11.6 और 2020-21 में 13.6 प्रतिशत था।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें