Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

मानोता जाटान की दो छात्राएं हिंदी विषय में लाईं 92 व 93% अंक, दोनों को व्याख्याता ने दिल्ली से जयपुर तक हवाई यात्रा करवाई, मेट्रो...



 मानोता जाटान की दो छात्राएं हिंदी विषय में लाईं 92 व 93% अंक, दोनों को व्याख्याता ने दिल्ली से जयपुर तक हवाई यात्रा करवाई, मेट्रो...

 जसरापुर/खेतड़ी नगर , जिले के मानोता जाटान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता ने स्कूल की दो छात्राओं को दिल्ली से जयपुर तक की हवाई यात्रा करवाई। इस ट्यूर के दौरान छात्राओं को दिल्ली में संसद भवन की लाइव कार्रवाई दिखाई गई। राष्ट्रपति भवन का भ्रमण करवाया। दिल्ली में मेट्रो की यात्रा भी करवाई। इस भ्रमण पर हुआ पूरा खर्च व्याख्याता संजय काजला ने वहन किया।


प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा ने बताया कि छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए व्याख्याता संजय काजला ने गत वर्ष स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान बोर्ड परीक्षा में सामान्य हिन्दी व हिन्दी साहित्य में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने पर हवाई यात्रा कराने की घोषणा की थी। दो छात्राओं को यात्रा करवाने के बाद व्याख्याता काजला ने कहा कि मैं चाहता हूं कि स्कूल का हर बच्चा हवाई यात्रा करे। इससे दूसरे स्कूलों के बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।


प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा साक्षी शर्मा पुत्री मंदरूप शर्मा ने हिंदी विषय में 93% अंक हासिल किए। इसी तरह 12वीं की छात्रा पूजा कुमारी पुत्री हनुमान योगी ने बोर्ड परीक्षा में हिंदी अनिवार्य में 91% व हिंदी साहित्य में 92% अंक हासिल किए। इसलिए अपनी घोषणा के मुताबिक व्याख्याता संजय काजला ने दिल्ली ट्यूर का प्लान बनाया। एक अगस्त को वे खुद व पूरा स्टाफ दोनों छात्राओं को लेकर दिल्ली गए। वहां संसद भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट का भ्रमण कराया गया।


एक अगस्त की रात 10 बजे दिल्ली से जयपुर की फ्लाइट पकड़ी। 12 बजे जयपुर पहुंचे और इसके बाद कार द्वारा मानोता पहुंच गए। प्रिंसिपल चेजारा के नेतृत्व में छात्राओं व स्टाफ ने लोकसभा की लाइव कार्रवाई देखी। इसमें लोकसभा के सहायक सुरक्षा निर्देशक अनूप ढाका का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने छात्राओं के साथ व्याख्याता संजय काजला, सुरेंद्र बडेसरा, दिलीप नेहरा, सुमित्रा पूनिया, ओम लता नेहरा आदि को संसद के मानसून सत्र की कार्रवाई दिखाने में मदद की। छात्राओं को बताया कि किस प्रकार किसी विधेयक पर बहस होती है और लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही की शुरुआत किस प्रकार से की जाती है।


छात्रा साक्षी शर्मा व पूजा कुमारी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हम पहली बार प्लेन व मेट्रो में बैठे। 2 घंटे पहले एयरपोर्ट में दाखिल हुए। हमारे लिए सब कुछ नया नया था। ज्योंही हम हवाई जहाज में बैठे हम फूले नहीं समाए। दिल्ली से जयपुर पहुंचने में लगभग 1 घंटे का समय कब पूरा हो गया पता ही नहीं चला। हवाई जहाज जयपुर हवाई अड्डे पर उतरा तो एकबारगी डर सा लगा, लेकिन हम बेहद रोमांचित थे। हमारा स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को संदेश है कि वे भी हिंदी विषय में 90% से अधिक अंक लाकर हवाई यात्रा का मौका हासिल करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें