बटन दबा कर मत दिया...पर्ची से किया मिलान
बीकानेर. स्कूल- कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से शुरू किया गया सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम - स्वीप सोमवार को भी जारी रहा। कार्यक्रम के तहत बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस से जुड़े विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करने के साथ मतदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली और शत-प्रतिशत मतदान के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।
अभियान के तहत एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित ने सोमवार को गिरधर दास मूंधड़ा उच्च मावि , राउमावि प्रताप बस्ती, सेंट एन एन आरएसवी मुक्ता प्रसाद में विद्यार्थियों को वोटिंग मशीनों के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। पहली बार ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को देखकर विद्यार्थियों ने उत्सुकता दिखाई और मशीनों की कार्यप्रणाली को जाना-समझा। कई विद्यार्थियों ने मॉक पोंलिग के दौरान ईवीएम मशीन का बटन दबाकर वीवीपैट मशीन से निकलने वाली पर्ची से मिलान किया।
सवाल-जवाब भी हुए
विद्यार्थियों की ओर से इवीएम के दो बटन साथ दबाने, राजनीतिक पार्टियों के सोलह से ज्यादा उम्मीदवार होने, किसी दूसरे की पहचान आईडी के माध्यम से वोट देने की कोशिश करने जैसे कई सवाल स्वीप दल के सदस्यों से पूछे गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें