Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 7 अगस्त 2023

शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति खत्म, फिर भी सरकारी स्कूलों के शिक्षक- बाबू दूसरे विभागों में कर रहे काम

 

शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति खत्म, फिर भी सरकारी स्कूलों के शिक्षक- बाबू दूसरे विभागों में कर रहे काम

पंजपुर । शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत शिक्षक व एलडीसी तहसील उपखंड, सीबीईओ कार्यालय में सेवाएं दे रहे है। जबकि इनके मूल विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षा व्यवस्था डगमगा गई है। प्रतिनियुक्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने 24 जुलाई को एक आदेश जारी कर 31 जुलाई तक सभी प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों को मूल शिक्षा विभाग में सेवा देने को लेकर निर्देश दिए थे लेकिन तय अवधि के बाद एक सप्ताह से अधिक समय बीतने पर भी बड़ी संख्या में शिक्षक अभी तक मूल स्कूल नहीं पहुंचे। निदेशालय की ओर से जारी आदेश में सख्ती के साथ कहा गया है कि प्रदेश के किसी भी विभाग में शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं तो बिना किसी कार्य मुक्ति आदेश के वापस अपने विभाग में लौटना होगा।



आसपुर क्षेत्र में यह अभी तक मूल विभाग में नहीं पहुंचे

आसपुर उपखंड मुख्यालय पर राउमावि तालोरा के शिक्षक मनोज द्विवेदी, राउमावि भाड़गा से नितेश तेली, साबला उपखंड कार्यालय में राउमावि सागोट से हरिश दर्जी, राउमावि ओडा से एलडीसी रक्षक जोशी, राउमावि वलाई से यूडीसी कृष्णपाल सिंह, राउमावि पाल निठाउआ से एलडीसी संजय दर्जी, राउमावि तालोरा से शिक्षक धर्मेंद्र मीणा प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे है। इसी तरह आसपुर ब्लॉक के राउमावि बोकडसेल में कार्यरत शिक्षिका प्रियंका कलाल सागवाड़ा ब्लॉक में विगत दो वर्ष से प्रतिनियुक्ति पर है। राउमावि धनेला के शिक्षक नरेंद्रसिंह राउमावि गोल, राप्रावि निहालपुरा की शिक्षिका कुमकुम भट्ट राप्रावि रोडेवाला में लगी हुई है। राउप्रावि सती रामपुर में 9 का स्टाफ है। इनमे से कमलेश जोशी, रामचंद्र पंचाल, सुधीर शर्मा व रूद्राणी गाडलिया अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे है। इसी तरह जिलेभर के शिक्षा विभाग के कार्मिक अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे है


शिक्षक को शिक्षक ही रहने दे: संघ

राशिसंघ सियाराम लोकतांत्रिक डूंगरपुर जिलाध्यक्ष हरिओम पंचाल ने बताया कि शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद भी कई मूल विभाग में नहीं आए हैं। अधिकारियों को अपने विभागों में खुद के कार्मिक लगाने के निर्देश देने चाहिए न कि शिक्षा विभाग के शिक्षक को शिक्षक ही रहने दीजिए।


निदेशक के आदेश के तहत जिले में प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकों को मूल स्थान पर भेजने के निर्देश है। चुनावी कार्य में शिक्षक लगे हुए होंगे, बाकी हट गए होंगे। फिर भी कोई प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहा है तो ऐसे मामलों को दिखवाया जाएगा। इंद्रा लडढ़ा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, डूंगरपुर




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें