Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 20 अगस्त 2023

दो वर्ष की तुलना में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के प्रति रुझान कम



 दो वर्ष की तुलना में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के प्रति रुझान कम

बांसवाड़ा. राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड में प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत पहला दौर समाप्त हो गया है। पंजीयन शुल्क भरकर प्रथम वरीयता में सम्मिलित विद्यार्थियों द्वारा शेष फीस भरने के बाद संबंधित कॉलेज में प्रवेश का चरण पूरा हो गया है। दो वर्ष की तुलना में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के प्रति रुझान कम दिखाई दिया है। कुलपति प्रो. केशवसिंह ठाकुर ने बताया कि प्रक्रिया के तहत आवंटित महाविद्यालय में उपिस्थति दे चुके विद्यार्थियों ने अपवर्ड मूवमेंट भरे हैं। उनके नए कॉलेज का आवंटन सोमवार देर रात ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। 


सूची पर सभी विद्यार्थियों की कॉलेज बलदने की आस बंधी हुई है। कुलसचिव राजेद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अपवर्ड के बाद जिन विद्यार्थियों के कॉलेज में परिवर्तन होगा, उन्हें नए आवंटित महाविद्यालय में दस्तावेजों के साथ कॉलेज में उपिस्थति देना अनिवार्य होगा। आवंटित कॉलेज में प्रवेश नहीं लेने पर प्रवेश निरस्त हो जाएगा। जिन विद्यार्थियों के अपवर्ड में परिवर्तन नहीं होने पर उन्हें पूर्व के महाविद्यालय में पढ़ाई जारी रखनी होगी। इसके बाद राज्य में रिक्त रही सीट पर प्रवेश के लिए द्वितीय वरीयता सूची जारी की जाएगी। पहले दौर में तकनीकी कारणों एवं जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने से वंचित विद्यार्थी परिवर्तित कैटेगरी के साथ सेकंड मेरिट में शामिल होंगे।



सीट खाली रहने की संभावना


राज्य समन्वयक प्रो. मनोज पंड्या व नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र पानेरी ने बताया कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में प्रवेश के रुझान एवं कॉलेज ज्वाइन करने वालों की संख्या को देखते हुए सीट खाली रहने की सम्भावना है। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्सेस में अपवर्ड विद्यार्थी नए आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेंगे।प्रथम काउंसलिंग में कॉलेज ज्वाइन नहीं करने वाले व बिना कॉलेज आवंटन हुए विद्यार्थियों को अवसर दिया रहा है। कुल सीटों के विरुद्ध कम सीट भरने पर नए सिरे से पंजीयन और शेष प्रक्रिया जारी की जाएगी।


दो वर्षीय बीएड


107330 सीट्स


140235 पंजीयन


88022 फीस भर चुके


86774 कॉलेज ज्वाइन


1248 वंचित


24400 अपवर्ड भरने वाले


चार वर्षीय बीएससी बीएड


20975 सीट्स


14367 पंजीयन


10838 फीस भर चुके


10745 कॉलेज ज्वाइन


93 वंचित


2059 अपवर्ड भरने वाले


चार वर्षीय बीए बीएड


23025 सीट्स


20388 पंजीयन


13538 फीस भर चुके


13418 कॉलेज ज्वाइन


120 वंचित


2638 अपवर्ड भरने वाले


कुल


151330 सीट्स


174990 पंजीयन


112398 फीस भर चुके


110937 कॉलेज ज्वाइन


1461 वंचित


29097 अपवर्ड भरने वाले

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें