Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 9 अगस्त 2023

शहरी-ग्रामीण ओलिंपिक में अलग ही खेल... वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने ऑनलाइन शपथ दिलाने के निर्देश, खेल छोड़ सारे पीईईओ इसी में लगे



 शहरी-ग्रामीण ओलिंपिक में अलग ही खेल... वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने ऑनलाइन शपथ दिलाने के निर्देश, खेल छोड़ सारे पीईईओ इसी में लगे

संभाग में ग्रामीण ओलिंपिक में कितनों ने ली शपथ

राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलिंपिक खेल में खेल भावना से खेलने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाने कलेक्टर ने प्रतियोगिता शुरू होने के तीन दिन बाद खिलाड़ियों द्वारा उद्घाटन समारोह में ली शपथ की अपडेशन ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह निर्देश दिए। इसमें कहा कि- सभी खिलाड़ी जनाधार, मोबाइल नंबर, प्लेयर आईडी से अनुशासन में रहकर खेल नियमों और विधियों का पालन करने की शपथ को ओलिंपिक एप पर ऑनलाइन अपडेट करें। अभियान पूरे राजस्थान में चल रहा है, ताकि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएं। प्रदेश के 59 लाख खिलाड़ियों में से अब तक आधे खिलाड़ियों ने भी उद्घाटन समारोह की शपथ नहीं ली है। जबकि इस खेल का समापन गुरुवार को होगा। इधर सभी पीईईओ को सोमवार को कलेक्टर के निर्देश तब मिले जब दिन के सारे खेलों का आयोजन हो चुका था।


पीईईओ और शिक्षकों ने आनन-फानन में शहर के खिलाड़ियों को तलाशकर 7,531 खिलाड़ियों से शपथ करवाई। मंगलवार को संख्या 10 हजार पार कर गई। जिले में कुल 1,92,247 खिलाड़ियों से 88,304 को अब तक शपथ दिलवाई गई। हाल यह है कि मंगलवार को सभी पीईईओ खेल में कम और शपथ अपडेशन में ज्यादा लगे रहे। बावजूद इसके जोधपुर सहित प्रदेश के आधे खिलाड़ी भी शपथ नहीं ले सके।


जोधपुर में 30 हजार में से 10 हजार ने ही ली शपथ


प्रदेश में शहरी ओलिंपिक में सबसे कम शपथ बारां से 28,543 में से 1230 और जालोर जिले के 29,278 में से 1496 खिलाड़ी तथा सबसे अधिक धौलपुर जिले से 29,957 में से 21,240 खिलाड़ियों ने ली। इसी प्रकार ग्रामीण ओलिंपिक में सबसे कम जयपुर से 225450 में से 13497 खिलाड़ी और सर्वाधिक डूंगरपुर जिले से 72552 में से 54239 खिलाड़ियों ने शपथ ली है।


रिकॉर्ड बनाने डीईओ व जेडी लगे रहे


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए खुद डीईओ इंसाफ खा जई और संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग डॉ.भल्लूराम खीचड़ ने मोर्चा संभाला और एक-एक पीईईओ को कॉल कर खिलाड़ियों की ऑनलाइन शपथ अपडेशन के निर्देश दिए। यह कार्य सोमवार देर रात और मंगलवार देर रात तक चलता रहा।


संभाग में शहरी ओलिंपिक में कितनों ने ली शपथ


जिला खिलाड़ी शपथ


जोधपुर 161760 77889


बाड़मेर 96725 37138


सिरोही 75856 42242


जालोर 101047 29604


पाली 145217 68563


जैसलमेर 70111 24933


जिला खिलाड़ी शपथ


जोधपुर 30847 10415


बाड़मेर 21300 3674


सिरोही 31120 15160


जालोर 29278 1496


पाली 53157 23650


जैसलमेर 14734 7380

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें