Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 30 अगस्त 2023

दुजई स्कूल मिला बंद तो भांवरा में पीईईओ सहित आधे शिक्षक गायब, कटेगा वेतन

 दुजई स्कूल मिला बंद तो भांवरा में पीईईओ सहित आधे शिक्षक गायब, कटेगा वेतन

बामनवास. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल और सीबीईओ राधेश्याम लकवाड़ ने मंगलवार को आंतरी क्षेत्र के बिचपुरी, सुुकार का बेड़डा, भांवरा पंचायत के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सीडीईओ बंसल ने बताया कि निरीक्षण में भांवरा के राउमावि में प्रधानाचार्य धर्मसिंह मीणा समेत 6 शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका में उनके नाम के सम्मुख के कॉलम भी खाली मिले। वहीं कक्षा कक्ष में नामांकन की तुलना में उपस्थिति भी कम मिली। वहां उपस्थित कार्यवाहक पीईईओ और शिक्षकों ने कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।



 सीडीईओ ने मौके पर ही नोटिस देते हुए 6 शिक्षकों के अनुपस्थित दिवसों के वेतन काटने के आदेश जारी किए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति की जांच की। सीबीईओ राधेश्याम लकवाड ने भी रामसिंहपुरा, भोताई, दुजई विद्यालयों का निरीक्षण किया। लगभग साढ़े 12 बजे भांवरा ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुजई का निरीक्षण किया। जहां विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका मिला। सुक़ार का बेड़डा और बिचपुरी के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान सीडीईओ बंसल ने पुस्तकालय रजिस्टर संधारण, नो बेग-डे की गतिविधियों को थीम के अनुसार आयोजित करवाने व शाला दर्पण पर प्रविष्ट करने, टीएएफ प्रपत्र भरने,विद्यालय स्वच्छता पर ध्यान देने से संबंधित दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सीडीईओ ने मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें