Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

सरकारी स्कूलों में अब साहित्यिक गतिविधियां शुरू



 सरकारी स्कूलों में अब साहित्यिक गतिविधियां शुरू

 श्रीगंगानगर |  पढ़ाई में हमेशा आगे रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। जिले के सरकारी स्कूलों में साहित्यिक गतिविधियों का आगाज हो चुका है। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने स्कूल से राज्य स्तर तक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। हर स्तर पर स्टूडेंट्स को पुरस्कार भी दिया जाएगा। फिलहाल इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 33 जिलों के हिसाब से होगा, जबकि राज्य में 50 जिले अस्तित्व में आ चुके हैं। शिक्षा विभाग को एपीजे अब्दुल कलाम पर्सनेलिटी डेवलपमेंट स्कीम के तहत स्कूलों में साहित्यिक आयोजन होंगे। इसमें हिंदी व अंग्रेजी भाषा में वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ ही निबंध लेखन व सिंगिंग शामिल हैं। प्रतियोगिता क्लास एक से पांच के लिए अलग वर्ग और क्लास छह से दस तक के लिए अलग वर्ग में होगी। 33 जिलों से 660 और प्रदेश के विवेकानन्द स्कूलों से 10 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। 


स्कूल संस्थान प्रधान इन प्रतियोगिताओं की गतिविधियों में जुट गए हैं। सरकारी स्कूलों में 22 अगस्त तक होंगे कंपीटिशन जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में 22 अगस्त तक कंपीटिशन होंगे इसमें स्कूल के सभी स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे। हर वर्ग में विजेता और उप विजेता का चयन अगले राउंड के लिए होगा। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर 23 अगस्त से कंपीटिशन शुरू होंगे और 30 अगस्त तक चलेंगे। इसमें हर स्कूल से सिलेक्ट दो-दो स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। ब्लॉक स्तर पर भी बिजेता और उप विजेता का चयन होगा। इसके बाद सितंबर के पहले सप्ताह में जिला स्तर पर कंपीटिशन होगा। इसमें चयनित स्टूडेंट्स सितंबर के अंतिम सप्ताह में राज्य स्तर पर होने वाले कंपीटिशन में हिस्सा लेंगे। ऐसे में हर जिले से हर इवेंट में दो-दो स्टूडेंट्स अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें