Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

बेसिक शिक्षा: रंग लाया शिक्षिकाओं का विरोध, कार्यमुक्ति का आदेश जारी


बेसिक शिक्षा: रंग लाया शिक्षिकाओं का विरोध, कार्यमुक्ति का आदेश जारी

लखनऊ। बेसिक शिक्षा में एक से दूसरे जिले में स्थानांतरित 69000 भर्ती के शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। शिक्षिकाओं के विरोध के बाद विभाग ने इन शिक्षकों को भी कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह आदेश न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन होगा।विभाग ने लंबे समय बाद जून में बेसिक के विद्यालयों में एक से दूसरे जिले से तबादला किया है। वहीं, न्यायालय में चल रहे आरक्षण मामले के कारण शासन ने इन शिक्षकों को कार्यमुक्त करने पर एक जुलाई को रोक लगा दी थी।


 शासन के निर्णय से नाराज इन शिक्षिकाओं ने निदेशालय और एसईआरटी के बाहर प्रदर्शन के बाद मंगलवार को सीएम आवास का घेराव करने का भी प्रयास किया था। शासन ने मामला संज्ञान में आने पर, इस पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बुधवार को इन शिक्षकों को भी कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए। इसके अनुसार 12 अगस्त को इन शिक्षकों को कार्यमुक्त और 13 अगस्त रविवार को कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। इस निर्णय से शिक्षिकाओं ने राहत की सांस ली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें