Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 5 अगस्त 2023

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले

 

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले

उदयपुर. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने उदयपुर प्रवास पर आए शिक्षामंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षक समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ बरसों से इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शुरू कराने की मांग की।


चौहान ने बताया कि शिक्षा मंत्री से राज्यभर के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर बिंदुवार वार्ता हुई। जिसमें उन्होंने शिक्षा निदेशक बीकानेर से चर्चा कर टीएसपी से नॉन टीएसपी में समायोजन से वंचित रहे शिक्षकों के नाम सूची में वापस शामिल करने तथा शिक्षक संवर्ग की बकाया पदोन्नति शीघ्र कराने सहित अन्य समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सतीश जैन, स्वरूप सिंह शक्तावत, कमलेश शर्मा, रूपलाल मीणा, भेरूलाल कलाल, प्रेम सिंह भाटी, अरविंद मीणा, मुकेश डामोर, सुरेश कलाल, मुकेश गोराना, निमेश नीमा, हितेन्द्र दवे आदि शामिल थे।


इधर, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री कल्ला से मिला। प्रदेश महामंत्री भैरूसिंह राठौड़ ने बताया कि जिन शारीरिक शिक्षकों को टीएसपी से नॉन टीएसपी के लिए ऑप्शन फार्म भरे उन्हें भी लाभ दिया जाए, साथ ही प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में छात्र संख्या की बाध्यता समाप्त कर सभी विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद सृजित किया जाए। माध्यमिक विद्यालयों में एक पद द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक का पद सृजित कर पदोन्नति की जाए। इस अवसर पर हर्षवर्धन सिंह राव, लालबहादुर शास्त्री, ओम प्रकाश यादव , गजेंद्र पुरी गोस्वामी , प्रताप सिंह राठौड़, दीपक प्रताप चावरिया, शशिकांत जोशी , जगन्नाथ सिंह चुंडावत, घनश्याम मेनारिया आदि मौजूद रहे।


शिक्षक क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का दौरा : राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील , (राज) राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत बड़गांव ब्लॉक में चल रहे शिक्षक क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का दौरा किया। प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं को सुना। प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण के दिन कम करने, समय सुबह 7.30 से 2 बजे तक करने, प्रवेशोत्सव के दौरान प्रशिक्षण नहीं करवाने सहित कई सुझाव दिए। जिन्हें राज्य सरकार को भेजेंगे। प्रतिनिधि मंडल में गिर्वा अध्यक्ष हीरालाल गमेती, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें