Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

थर्ड ग्रेड अभ्यर्थियों की पात्रता एवं दस्तावेजों की जांच पूरी

 थर्ड ग्रेड अभ्यर्थियों की पात्रता एवं दस्तावेजों की जांच पूरी

बीकानेर. राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2022 के अभ्यर्थियों की पात्रता तथा दस्तावेज जांच का कार्य गुरुवार को समाप्त हो गया।यहां राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीकानेर जिले के लिए आवंटित अभ्यर्थियों की जांच पांच जुलाई से चल रही थी।


पहला चरण 14 जुलाई तक चला था। अंतिम दिन सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों के दस्तावेज एवं पात्रता जांच की गई थी। इसके लिए 131 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से 124 अभ्यर्थी जांच के लिए उपस्थित हुए। सात गैरहाजिर रहे। अब दो दिन सैकंड लेवल के वे अभ्यर्थी दस्तावेजों की जांच करा सकते हैं, जो अब तक गैर हाजिर रहे।लेवल प्रथम तथा सैकंड के अभ्यर्थियों की पात्रता तथा दस्तावेजों की जांच पूरी हो चुकीहै। इनकी फाइनल सूची भी तैयार कर ली गई है। अब आगे एक बार फिर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा काउंसलिंग की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें